india vs new zealand pacer Matt Henry doubtful for Champions Trophy final after shoulder injury vs ind फाइनल से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, न्यूजीलैंड के खतरनाक गेंदबाज मैट हेनरी हो सकते हैं बाहर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs new zealand pacer Matt Henry doubtful for Champions Trophy final after shoulder injury vs ind

फाइनल से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, न्यूजीलैंड के खतरनाक गेंदबाज मैट हेनरी हो सकते हैं बाहर

  • तेज गेंदबाज मैट हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए। उनके कंधे में चोट लगी थी, जिसके कारण उनके फाइनल में खेलने पर संशय बरकरार है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
फाइनल से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, न्यूजीलैंड के खतरनाक गेंदबाज मैट हेनरी हो सकते हैं बाहर

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट के कारण भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से बाहर हो सकते हैं हालांकि कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि वह रविवार को फाइनल तक ठीक हो जाएंगे। हेनरी ने अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक दस विकेट लिये हैं जिसमें भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में पांच विकेट शामिल है।

तैतीस वर्ष के हेनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में बुधवार को सेमीफाइनल के दौरान घायल हो गए थे। स्टीड ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा ,‘‘ मैट के कंधे में चोट लगी है और वह असहज महसूस कर रहा है। उसका स्कैन कराया गया है और उम्मीद है कि वह मैच तक फिट हो जाएगा।’’

तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल के दौरान रयान रिकेल्टन और कागिसो रबाडा का विकेट हासिल किया। उन्होंने सात ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिए। गेंदबाजी में मैट हेनरी ने भारत के खिलाफ धीमी पिच पर भी कमाल दिखाया और वह आठ विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आईसीसी रैंकिंग में भी मैट हेनरी को फायदा पहुंचा है। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी (649) ने गेंदबाजों की सूची में तीन पायदान ऊपर चढ़कर तीसरा स्थान हासिल किया है।

ये भी पढ़ें:श्रेयस का न्यूजीलैंड के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड, फाइनल में मचा सकते हैं धमाल

अगर मैट हेनरी रविवार को नहीं खेलते हैं, तो कीवी टीम को फाइनल मुकाबले के लिए जैकब डफी और नाथन स्मिथ के बीच चयन करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |