Indian government s stand on playing cricket against Pakistan is very clear and strict says Rajeev Shukla क्या इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज? लाहौर में BCCI अधिकारी ने दिया ये जवाब, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian government s stand on playing cricket against Pakistan is very clear and strict says Rajeev Shukla

क्या इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज? लाहौर में BCCI अधिकारी ने दिया ये जवाब

  • पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने पर हमारी सरकार का रुख बहुत स्पष्ट और कड़ा है। ये बात राजीव शुक्ला लाहौर में साउथ अफ्रीका वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल के दौरान मीडिया से कही।

Vikash Gaur भाषा, लाहौरThu, 6 March 2025 08:36 AM
share Share
Follow Us on
क्या इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी द्विपक्षीय सीरीज? लाहौर में BCCI अधिकारी ने दिया ये जवाब

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल देखने के लिए पाकिस्तान के लाहौर गए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने उनको इनवाइट किया था। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के बाद राजीव शुक्ला से पूछा गया कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्या निकट भविष्य में द्विपक्षीय सीरीज संभव है? इस पर उन्होंने साफ कह दिया कि यह भारत सरकार की मंजूरी के अधीन है।

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल देखने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के निमंत्रण पर लाहौर पहुंचे बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन के लिए अनुकूल पिचों पर निर्भर नहीं है। राजीव शुक्ला ने बुधवार को पाकिस्तानी मीडिया से कहा, ‘‘जहां तक ​​आप दोनों देशों के बीच क्रिकेट के बारे में पूछ रहे हैं तो यह बहुत स्पष्ट है कि यह (भारतीय) सरकार का फैसला है। भारत की सरकार जो भी कहेगी, हम उनके अनुसार चलेंगे। ’’

ये भी पढ़ें:मिलर ने ठोका चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे तेज शतक, तोड़ डाला सहवाग का रिकॉर्ड

उन्होंने आगे कहा, ‘‘पाकिस्तान लंबे समय के बाद किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है और यह अच्छी बात है। उन्होंने इसका अच्छे से आयोजन किया है।’’ राजीव शुक्ला ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों देशों के प्रशंसक द्विपक्षीय संबंध फिर से शुरू करना चाहते हैं, लेकिन तटस्थ स्थल पर खेलने के विचार पर वह सकारात्मक नहीं दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि दोनों देशों के प्रशंसक चाहते हैं कि टीमें खेलें, लेकिन बीसीसीआई की नीति रही है कि द्विपक्षीय मैच एक-दूसरे की धरती पर ही होने चाहिए ना कि किसी तीसरे (या) तटस्थ स्थल पर और पीसीबी की भी ऐसी ही नीति होगी। ’’

राजीव शुक्ला ने आगे कहा, ‘‘बीसीसीआई की लगातार यही नीति रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में भी एक प्रावधान है जो सरकार की सहमति के बारे में है। यह एक बड़ा प्रावधान है इसलिए यह सरकार की सहमति के दृष्टिकोण से होता है।’’ भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी कई देश करने के लिए तैयार हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘हर दूसरा देश भारत-पाकिस्तान की मेजबानी करने की पेशकश करेगा, कौन नहीं करेगा?"

ये भी पढ़ें:साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में क्यों मिली हार? कप्तान बावुमा ने उगल दिया सच

दिग्गज प्रशासक ने सरकार को लेकर कहा, "हम अपनी बात सरकार के सामने रखते हैं, लेकिन वे विचार-विमर्श के बाद फैसला करते हैं। जब सरकार कोई फैसला लेती है तो वह कई पहलुओं पर विचार करने के बाद लेती है। यह उनका आंतरिक मामला है।" राजीव शुक्ला ने इस तर्क को खारिज कर दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने वाली भारतीय टीम को इस आठ टीमों के टूर्नामेंट में केवल एक ही स्थान पर खेलने का लाभ मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आईसीसी स्तर पर यह निर्णय लिया गया था तो यह तय किया गया था कि भारत के मैच दुबई में होंगे और बाकी मैच पाकिस्तान में होंगे, इसलिए यह निष्पक्ष या अनुचित का सवाल नहीं है।’’

शुक्ला ने कहा, ‘‘भारतीय टीम पिचों पर निर्भर नहीं करती है, यहां तक ​​कि वहां (दुबई में) भी अलग-अलग तरह की पिचें हैं। टीम अपने प्रदर्शन के आधार पर खेलती है, खिलाड़ी अपनी ताकत के आधार पर खेलते हैं और पिचों पर निर्भर नहीं होते हैं।’’ शुक्ला से पूछा गया कि क्या यह बेहतर नहीं होता अगर फाइनल लाहौर में होता तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को कल (मंगलवार को) जीतना चाहिए था, लेकिन वे हार गए इसलिए फाइनल दुबई में खेला जाएगा। ’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |