David Miller smash fastest century in the history of Champions Trophy broke Virender Sehwag s record डेविड मिलर ने ठोकी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी, तोड़ डाला वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़David Miller smash fastest century in the history of Champions Trophy broke Virender Sehwag s record

डेविड मिलर ने ठोकी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी, तोड़ डाला वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

  • साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका है। हालांकि, उनकी टीम को जीत नहीं मिली, लेकिन उन्होंने भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 March 2025 08:06 AM
share Share
Follow Us on
डेविड मिलर ने ठोकी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी, तोड़ डाला वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका की टीम के बल्लेबाज डेविड मिलर एक बार फिर से अपनी टीम के लिए आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में अकेले लड़ते रहे। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। यहां तक कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा, लेकिन इससे टीम की किस्मत नहीं बदल पाई। वे आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में हमेशा से अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन टीम हर बार हारती रही है।

डेविड मिलर ने महज 67 गेंदों में अपना शतक सेमीफाइनल मैच में पूरा किया, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज शतक है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में साल 2002 में 77 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी। जोश इंगलिस ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच में इतनी ही गेंदों में शतक जड़कर सहवाग की बराबरी की थी। 80 गेंदों पर शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 में कार्डिफ में शतक जड़ा था। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 2009 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी।

ये भी पढ़ें:साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में क्यों मिली हार? कप्तान बावुमा ने उगल दिया सच

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)

67 - डेविड मिलर (SA) बनाम NZ, लाहौर, 2025

77 - वीरेंद्र सहवाग (IND) बनाम ENG, कोलंबो RPS 2002

77 - जोश इंगलिस (AUS) बनाम ENG, लाहौर, 2025

80 - शिखर धवन (IND) बनाम SA, कार्डिफ़, 2013

87 - तिलकरत्ने दिलशान (SL) बनाम SA, सेंचुरियन, 2009

बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर हमेशा टीम के लिए आईसीसी ओडीआई नॉकआउट मैचों में खड़े रहते हैं, लेकिन दूसरे छोर से उनको ज्यादा साथ नही मिलता और टीम हार जाती है। इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के सेमीफाइनल में उन्होंने 51 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी। वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 18 गेंदों में 49 रन बनाए थे। वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 116 गेंदों में 101 रन बनाया था और अब लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 67 गेंदों में 100 रन बनाए। हालांकि, इन चारों ही मौकों पर साउथ अफ्रीका की टीम को हार मिली है।

डेविड मिलर आईसीसी वनडे नॉकआउट मैचों में

56*(51) बनाम इंग्लैंड, द ओवल, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 सेमीफाइनल

49(18) बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, वर्ल्ड कप 2015 सेमीफाइनल

101(116) बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल

100*(67) बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल