INDW vs SLW: टीम इंडिया ने ट्राई सीरीज में निकाला श्रीलंका का कचूमर, प्रतिका-मंधाना से लेकर राणा ने काटा गदर
Sri Lanka Women vs India Women: भारत ने महिला वनडे ट्राई सीरीज में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी। कोलंबो में आयोजित यह मैच बारिश से प्रभावित रहा।

Sri Lanka Women vs India Women: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे ट्राई सीरीज में विजयी आगाज किया है। भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका का कचूमर निकालते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा। बारिश के कारण मैच शुरू होने में तीन का घंटे की देरी हुई और इसे 39-39 ओवर का कर दिया गया। श्रीलंका ने महज 148 रनों का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 29.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया। मैच में प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना से लेकर स्नेह राणा ने गदर काटा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की। मंधाना और प्रतिका ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने 46 गेंदों में 6 चौकों के जरिए 43 रन बनाए। उन्हें रनवीरा ने दसवें ओवर में कॉट एंड बोल्ड किया। इसके बाद, प्रतिका ने हरलीन देओल के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की अटूट पार्टनरशिप की। प्रतिका ने 62 गेंदों में नाबाद 50 रन जुटाए, जिसमें 6 सिक्स शामिल हैं। उन्होंने 30वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर पचासा पूरा किया। वहीं, हरलीन ने अगली गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत की दहलीज पार कराई। उन्होंने 71 गेंदों में चौकों की मदद से नाबाद 48 रनों की पारी खेली।
इससे पहले, राणा और डेब्यूटेंट श्री चरणी ने मिलकर पांच विकेट चटकाए, जिससे भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को 147 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑफ स्पिनर राणा और बाएं हाथ के स्पिनर चरणी ने आठ-आठ ओवर के अपने कोटे को पूरा करते हुए क्रमश: 31 रन पर तीन और 26 रन पर दो विकेट चटकाए। अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने भी 5.1 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाजों ने परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया। मध्यम गति की गेंदबाज काश्वी सुदेश गौतम का भी यह पहला इंटरनेशनल मैच था। वह हालांकि विकेट चटकाने में नामाम रहीं लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 28 रन दिए।
श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हसिनी परेरा ने 46 गेंदों में 30 रन बनाए जबकि कविशा दिलहारी ने 26 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया। हसिनी के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने वाली कप्तान चमारी अथापथु (सात) पारी की शुरुआत में नाकाम रहीं। विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी (22) और अचिनी कुलासूर्या (17) ने नौवें विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी करके टीम के स्कोर को 145 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। यह श्रीलंका की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। श्रीलंका के लिए माल्की मदारा और पियूमी वथसला ने डेब्यू किया। बता दें कि भारत को टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच मंगलवार (29 अप्रैल) को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेलना है।