भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदकर रचा नया कीर्तिमान, मंधाना के धमाल के बाद रेणुका ने मारा 'पंजा'
- India Women vs West Indies Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 211 रनों से धूल चटाई। स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह ने धमाल मचाया।

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने रविवार को पहले वनडे में 211 रनों से रौंदकर नया कीर्तिमान रच डाला। यह मैच बड़ौदा के मैदान पर खेला गया। भारत ने घर पर रनों के लिहाज से वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी विजय नसीब हुई। भारत की यह रनों के लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है। स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (91) की दमदार पारी के दम पर मेजबान भारत ने 315 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 26.2 ओवर में महज 103 रनों पर सिमट गई। मंधाना के धमाल के बाद तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने 'पंजा' मारा। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए और पांच विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
वेस्टइंडीज की 7 प्लेयर दहाई अंक में नहीं पहुंची
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। वेस्टइंडीज की दोनों ओपनर बिना खाता खोले पेविलयन लौट गईं। रेणुका ने कियाना जोसेफ को पारी की पहली गेंद पर अपना शिकार बनाया जबकि कप्तान हैली मैथ्यूज तीसरे ओवर में रन आउट हुईं। रशदा विलियम्स (3) और धाकड़ ऑलराउंडर डिआंड्रा डॉटिन (8) भी फ्लॉप रहीं। वेस्टइंडीज की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सात प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। सर्वाधिक रन अफी फ्लेचर (24) बनाए। विकेटकीपर शेमाइन कैम्पबेले ने 21 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने दो जबकि दीप्ति शर्मा और तितास साधु ने एक-एक विकेट हासिल किया।
मंधाना और प्रतिका ने दिलाई शानदार शुरुआत
इससे पहले, भारत ने टॉस गंवाने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए। शानदार लय में चल रही मंधाना की लगातार पांचवीं अर्धशतकीय पारी (टी20 और वनडे) खेली। उन्होंने 102 गेंद की पारी में 13 चौकों की मदद से 91 रन बनाए। मंधाना ने डेब्यूटेंट प्रतिका रावल (69 में से 40) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। मंधाना की शानदार पारी के बाद हरलीन देयोल (50 गेंद में 44 रन), हरमनप्रीत कौर (23 गेंद में 34 रन), ऋचा घोष (12 गेंद में 26 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (19 गेंद में 31 रन) ने तेजी से रन बनाये जिससे भारतीय टीम ने 300 रनों के आंकड़े को पार किया।
क्या भारतीय टीम की ओपनर की तलाश हुई पूरी?
भारतीय टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करने वाली शेफाली वर्मा के टीम से बाहर होने के बाद भारत ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर मंधाना का साथ देने के लिए कई खिलाड़ियों को आजमाया। इस क्रम में रविवार को दिल्ली की खिलाड़ी प्रतिका को मौका मिला। उन्होंने 57.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस 24 साल की खिलाड़ी को 10वें ओवर में जीवनदान भी मिला। वह उस समय तीन रन पर बल्लेबाजी कर रही थीं। उन्होंने अपनी पारी के चारों चौके लेग साइड में जड़े। प्रतिका जहां तेजी से रन बनाने में संघर्ष कर रही थी वहीं दूसरे छोर से मंधाना ने अपने शानदार कवर ड्राइव और पुल शॉट से दर्शकों का मनोरंजन किया।
कप्तान हरमनप्रीत कौर हुईं गफलत का शिकार
भारतीय पारी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के क्रीज पर आने के बाद रफ्तार पकड़ी। वह तीन चौके और एक छक्का लगाकर तेजी से रन जुटा रही थी लेकिन ऋचा के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गईं। रिचा और जेमिमा ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। जेमिमा ने तीन चौके और छक्का तो वहीं रिचा ने चार चौके और एक छक्का के साथ अपने आक्रामक तेवर दिखाये। वेस्टइंडीज के लिए जायदा जेम्स सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। बाएं हाथ की इस स्पिनर आठ ओवर में 45 रन देकर पांच विकेट लिए। भारतीय टीम आखिरी ओवरों में जल्दी-जल्दी से विकेट गंवाने के कारण तेजी से रन नहीं बना सकी। टीम ने आखिरी तीन ओवर में केवल 20 रन बनाये और चार विकेट गवांये जिसमें से तीन विकेट जेम्स के नाम रहे।