KKR और RCB की पिछली भिड़ंत में क्या हुआ था, रुक गई थी फैंस की सांसे; आखिरी गेंद पर आया था रिजल्ट
- कोलकाता और बेंगलुरु के बीच पिछले सीजन का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था। हाईस्कोरिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक रन से जीत हासिल की थी।

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी। 17 साल बाद दोनों टीमें टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भिड़ रही हैं, इससे पहले 2008 में आईपीएल के पहले मैच में इन टीमों की टक्कर हुई थी। 2008 से अब तक इन टीमों के बीच 34 बार भिड़ंत हो चुकी हैं और इसमें से ज्यादातर बार कोलकाता का दबदबा देखने को मिला है। आईपीएल 2024 में भी इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिला था, ये मैच इतना रोमांचक था कि आखिरी गेंद पर मुकाबले का नतीजा आया था।
आईपीएल के पिछले सीजन में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थी, तो मिचेल स्टार्क को एक ही ओर में तीन छक्के पड़े थे। वह सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे और उसके पास सिर्फ दो विकेट बचे थे। अंतिम ओवर में कर्ण शर्मा ने शुरुआती 4 गेंदों पर तीन छक्के लगाकर आरसीबी को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन अंतिम दो गेंदों पर केकेआर ने दो विकेट लेकर एक रन से मैच अपने नाम कर लिया था।
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता को सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और सुनील नरेन ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई। साल्ट 14 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नरेन 10 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। अंगकृष रघुवंशी 3 और वेंकटेश अय्यर 16 रन ही बना सके।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभाला और 36 गेंद में 50 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। रिंकू सिंह ने 16 गेंद में 24 रन बनाए। रसेल 20 गेंद में 27 और रमनदीप 9 गेंद में 24 रन बनाकर नाबाद लौटे। बेंगलुरु की ओर से यश दयाल और ग्रीन ने 2-2 विकेट लिए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए।
223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 7 गेंद में 18 रन ही बना सके। कप्तान फाफ डुप्लेसी सात रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 102 रन की साझेदारी हुई। विल 32 गेंद में 55 रन और रजत 23 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हो गए। सुयश प्रभुदेसाई ने 18 गेंद में 24 रन बनाकर टीम को 200 के करीब पहुंचाया।
वहीं दिनेश कार्तिक ने 18 गेंद में 25 रन बनाकर टीम को जीत के करीब ले गए लेकिन आउट हो गए। कार्तिक के आउट होने के बाद आरसीबी फैंस ने जीत की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन कर्ण शर्मा ने तीन छक्के लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। हालांकि पांचवीं गेंद पर 7 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए। अंतिम गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन रन आउट हो गए, जिसके कारण आरसीबी एक रन से मैच हार गया।