IPL 2025 KL Rahul or Axar Patel Who will be the Next Delhi Capitals Captain DC Can Make Announcement in few days केएल राहुल के अलावा और कौन है दिल्ली की कप्तानी का दावेदार? IPL 2025 में कहीं चूक तो नहीं जाएंगे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 KL Rahul or Axar Patel Who will be the Next Delhi Capitals Captain DC Can Make Announcement in few days

केएल राहुल के अलावा और कौन है दिल्ली की कप्तानी का दावेदार? IPL 2025 में कहीं चूक तो नहीं जाएंगे

  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) का नया कप्तान कौन होगा? दिल्ली फ्रेंजाइजी में कप्तानी के दो मजबूत दावेदार हैं। आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है।

Md.Akram भाषाMon, 10 March 2025 07:49 PM
share Share
Follow Us on
केएल राहुल के अलावा और कौन है दिल्ली की कप्तानी का दावेदार? IPL 2025 में कहीं चूक तो नहीं जाएंगे

ऑलराउंडर अक्षर पटेल और सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की कप्तानी के लिए दो दावेदार हैं, जिसमें गुजरात के खिलाड़ी का पलड़ा थोड़ा भारी है। ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खत्म होने का इंतजार करने के बाद फ्रेंचाइजी के अधिकारी अगले कुछ दिनों में अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा करेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दो मैच के लिए विशाखापत्तनम जाने से पहले दिल्ली में एक छोटा ट्रेनिंग कम अभ्यास शिविर लगाएगी। अक्षर, राहुल, कुलदीप यादव, दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क और मिशेल स्टार्क 17 और 18 मार्च को विशाखापत्तनम में इकट्ठा होंगे।

ये भी पढ़ें:रहाणे से पहले IPL में कौन-कौन रहा KKR का कप्तान? लिस्ट में तीन विदेशी भी

राहुल हो सकता है कि एक या दो मैच में नहीं खेलें क्योंकि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी गर्भवती हैं और यह उनके पहले बच्चे के जन्म की संभावित तारीख पर निर्भर करेगा। कैपिटल्स के साथ अपने सातवें सत्र में 31 वर्षीय अक्षर राहुल की तुलना में टीम का नेतृत्व करने के लिए अधिक संभावित उम्मीदवार दिखते हैं। राहुल पहली बार दिल्ली की टीम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें:कोहली की बजाए पाटीदार ही क्यों बने RCB के कप्तान? 3 दमदार कारणों में छुपा राज

अक्षर ने 150 आईपीएल खेल खेले हैं और लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं और 7.28 के इकॉनमी रेट से 123 विकेट लिए हैं। हालांकि, राहुल पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल कप्तान हैं और उन्होंने बीते समय में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का नेतृत्व किया है।

ये भी पढ़ें:ऋषब पंत बने LSG के नए कप्तान, संजीव गोयनका ने बताया क्यों जताया भरोसा?

लखनऊ की टीम उनके कार्यकाल के दौरान दो बार प्लेऑफ में पहुंची, हालांकि इनमें से सत्र में वह अधिकांश समय चोटिल रहे। राहुल 18 अप्रैल को 33 वर्ष के हो जाएंगे, उन्होंने 134 से अधिक के स्ट्राइक-रेट से 4683 रन बनाए हैं। उन्होंने 132 मैच में चार शतक भी लगाए हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |