IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List After DC vs MI Match Virat Kohli Suryakumar Yadav Kuldeep Yadav Hardik Pandya कोहली ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, टॉप-5 की दहलीज पर सूर्या; पर्पल कैप में हार्दिक से आगे कुलदीप, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List After DC vs MI Match Virat Kohli Suryakumar Yadav Kuldeep Yadav Hardik Pandya

कोहली ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, टॉप-5 की दहलीज पर सूर्या; पर्पल कैप में हार्दिक से आगे कुलदीप

  • IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List: आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई है। सुर्यकुमार यादव भी कोहली के नजदीक पहुंच गए हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
कोहली ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, टॉप-5 की दहलीज पर सूर्या; पर्पल कैप में हार्दिक से आगे कुलदीप

IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 में रविवार (13 अप्रैल) को दो मैच खेल गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जयुपर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 9 विकेट से रौंदा। आरसीबी के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। कोहली ने फिफ्टी जड़ने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई। वह 14वें स्थान से सीथे पांचवें पर पहुंच गए हैं। कोहली 6 मैचों में 62.00 की औसत से 248 रन बना चुके हैं।

वहीं, मुंबई इंडियंस (एमआई) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टॉप-5 की दलीज पर पहुंच गए। सूर्या ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ मैच में 28 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और दो सिक्स शामिल हैं। एमआई ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडयम में 12 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। सूर्या 10वें पादयान से ऊपर चढ़कर छठे पर आ गए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में 6 मैचों में 47.80 की औसत से 239 रन जुटाए हैं। ऑरेंज कैप फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के निकोलस पूरन के सिर सजी है। उन्होंने 6 मैचों में 69.80 की औसत से सर्वाधिक 349 रन बटोरे हैं।

ये भी पढ़ें:मुझे पता था कि कोहली ऐसा करेंगे…RR कप्तान सैमसन ने बताया RCB कहां जीती?

आईपीएल ऑरेंज कैप 2025 लिस्ट-

प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट4s6s
निकोलस पूरन634969.8215.432631
साई सुदर्शन632954.83151.613113
मिशेल मार्श526553180.272815
श्रेयस अय्यर525083.33208.331620
विराट कोहली624862.00143.352010
सूर्यकुमार यादव623947.80149.372510
जोस बटलर621843.6157.97219
ये भी पढ़ें:करुण नायर का IPL में धमाकेदार कमबैक, शतक से चूकने के बावजूद जीता दिल

पर्पल कैप की रेस में डीसी के स्पिनर कुलदीप यादव ने छह स्थानों की छलांग लगाई है। वह अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। कुलदीप डीसी वर्सेस एमआई मैच में दो विकेट लेने के बाद हार्दिक पांड्या से आगे निकल गए। दोनों के खाते में अभी 10-10 विकेट हैं। हालांकि, कुलदीप का औसत (11.20) और इकॉमनी रेट (5.60) हार्दिक से बेहतर है। हार्दिक चौथे पायदान पर हैं। फिलहाल पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्पिनर नूर अहमद के पास है। उन्होंन जारी सीजन में सबसे ज्यादा 12 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद एलएसजी के पेसर शार्दुल ठाकुर हैं, जो 11 शिकार कर चुके हैं।

आईपीएल पर्पल कैप 2025 लिस्ट-

प्लेयर मैच विकेट औसत
नूर अहमद61213.17
शार्दुल ठाकुर61119.82
कुलदीप यादव51011.20
हार्दिक पांड्या51016.8
प्रसिद्ध कृष्णा61016.00
साई किशोर61016.80
मोहम्मद सिराज61020.40
खलील अहमद61020.50