IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List After SRH vs GT Match 19 Shubman Gill Mohammed Siraj Sai Sudharsan साई सुदर्शन नंबर-1 बनने से चूके, शुभमन गिल की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री; सिराज ने पर्पल कैप के लिए ठोकी दावेदारी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List After SRH vs GT Match 19 Shubman Gill Mohammed Siraj Sai Sudharsan

साई सुदर्शन नंबर-1 बनने से चूके, शुभमन गिल की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री; सिराज ने पर्पल कैप के लिए ठोकी दावेदारी

  • IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 61 रनों की नाबाद पारी खेल ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-10 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 April 2025 06:51 AM
share Share
Follow Us on
साई सुदर्शन नंबर-1 बनने से चूके, शुभमन गिल की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री; सिराज ने पर्पल कैप के लिए ठोकी दावेदारी

IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List: सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में 61 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दम पर वह ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-10 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। गिल के नाम अब इस सीजन 4 मैचों में 146 रन हो गए हैं और वह 9वें पायदान पर हैं। वहीं साई किशोर के पास निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप छीनने का शानदार मौका था, मगर वह चूक गए। मोहम्मद सिराज ने एसआरएच के खिलाफ 4 विकेट लेकर पर्पल कैप पर दावेदारी ठोकी है। आईए एक नजर मौजूदा ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:GT को पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में हुई एंट्री; SRH का बेड़ा गर्क

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई किशोर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मात्र 5 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके पास निकोलस पूरन को पछाड़ने का मौका था, मगर उन्होंने यह मौका गंवा दिया। सुदर्शन अब 191 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं, वहीं पूरन 201 रनों के साथ टॉप पर बने हुए हैं। अब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 10 रनों का ही अंतर रह गया है।

वहीं इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन 7वें, ट्रैविस हेड 8वें और अनिकेत वर्मा 10वें पायदान पर हैं।

ये भी पढ़ें:सुंदर को नंबर-4 पर खिलाकर किसने खेला मास्टर स्ट्रोक? बल्लेबाज ने खुद बताया
प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट4s6s
निकोलस पूरन420150.25218.481816
साई सुदर्शन419147.75150.39169
मिशेल मार्श418446185.862210
सूर्यकुमार यादव417157161.32158
जोस बटलर416655.33167.68149
श्रेयस अय्यर3159159206.491013
हेनरिक क्लासेन515230.4168.89137
ट्रैविस हेड514829.6189.74216
शुभमन गिल414648.67148.98165
अनिकेत वर्मा514128.2183.12812

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट-

मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट हॉल लेकर ना सिर्फ मेजबानों की कमर तोड़ी बल्कि पर्पल कैप की रेस में भी लंबी छलांग लगाई। इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद सिराज पर्पल कैप की रेस में 9 विकेट के साथ सीधा दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके आगे अब सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद हैं, जिनके नाम 10 विकेट हैं। सिराज के अलावा आईपीएल 2025 में मिचेल स्टार्क ने भी 9 विकेट चटकाए हैं। वहीं एसआरएच के खिलाफ 2 विकेट चटकाने वाले आर साई किशोर 8 विकेट के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

प्लेयरमैचविकेटऔसत
नूर अहमद41011.8
मोहम्मद सिराज4913.78
मिचेल स्टार्क3911.56
रविश्रीनिवासन साई किशोर4814.12
हार्दिक पांड्या389.38
खलील अहमद4815
शार्दुल ठाकुर4718.86
कुलदीप यादव3612
वरुण चक्रवर्ती4615.67
जोश हेजलवुड3614.33
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |