धोनी की तारीफ पर रायुडू को हेट मैसेज, अंबाती ने सोशल मीडिया पर दिया जवाब; क्रिटिक्स पर बरसे
- अंबाती रायुडू इस आईपीएल में एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का खूब सपोर्ट कर रहे हैं। इसको लेकर अंबाती रायुडू को सोशल मीडिया हेट मैसेजेज मिल रहे हैं। अब रायूडू ने इसको लेकर मुंह खोला है और अपने आलोचकों को भी सुनाया है।

अंबाती रायुडू इस आईपीएल में एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का खूब सपोर्ट कर रहे हैं। इसको लेकर अंबाती रायुडू को सोशल मीडिया हेट मैसेजेज मिल रहे हैं। अब रायूडू ने इसको लेकर मुंह खोला है और अपने आलोचकों को भी सुनाया है। बता दें कि रायुडू ने मुंबई इंडियंस के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया था। इस फ्रेंचाइजी के साथ उन्होंने आठ सीजन बिताए, लेकिन अब रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स के फैन बन चुके हैं। रायुडू ने सीएसके के साथ छह सीजन बिताए हैं। आईपीएल 2023 में जब सीएसके ने ट्रॉफी जीती, उसके बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया था।
रायुडू खूब कर रहे तारीफ
इस सीजन की शुरुआत से ही अंबाती रायुडू धोनी और सीएसके की खूब तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैन्स को रायुडू का यूं लगातार धोनी की तारीफ करना अच्छा नहीं लग रहा है। यहां तक कि साथी कमेंटेटरों से भी उनकी भिड़ंत हो चुकी है। रायुडू ने एक्स पर अपने आलोचकों को जवाब दिया है। उन्होंने खुलेआम कहा है कि वह थाला के फैन हैं और किसी तरह की आलोचना से उनके विचार नहीं बदलेंगे। रायुडू ने लिखा है कि वह थाना के फैन थे, फैन हैं और फैन रहेंगे। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कोई क्या सोचता है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यह भी कहाकि इसलिए पेड पीआर पर पैसे बर्बाद करना बंद कीजिए। इन पैसों को दान दीजिए, तमाम लोगों का भला होगा।
कमेंट्री बॉक्स में भी भिड़ंत
गौरतलब है कि मंगलवार को चेन्नई की टीम पंजाब से मैच हार गई थी। यह इस सीजन में चेन्नई की लगातार चौथी हार है। सिद्धू और रायुडू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों के बीच तकरार हो रही है। शिवम दुबे के आउट होने के बाद जब धोनी मैदान में उतर रहे थे तो सिद्धू ने कहाकि धोनी सीढ़ियों से दौड़ते हुए नीचे उतर रहे हैं। उनकी चाल से ही इंटेंट नजर आ रहा है। इसके बाद रायुडू ने भी धोनी की तारीफ की। उन्होंने कहाकि धोनी हाथ में तलवार लेकर आ रहे हैं। इस पर सिद्धू ने कहाकि तुम्हारे कहने का मतलब है कि धोनी क्रिकेट खेलने नहीं, युद्ध लड़ने आ रहे हैं? इसके बाद भी रायुडू ने धोनी की तारीफ बंद नहीं की। सिद्धू ने बाद में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया। इसमें इसके साथ उन्होंने लिखा है कि धोनी क्रिकेट खेलने आए हैं गुरु, युद्ध लड़ने नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।