srh all rounder kamindu mendis cancels honeymoon to play in ipl 2015 कामिंदु मेंडिस IPL में खेलने के लिए नहीं गए हनीमून, डेब्यू मैच में छोड़ी छाप, दोनों हाथ से करते हैं गेंदबाजी, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025srh all rounder kamindu mendis cancels honeymoon to play in ipl 2015

कामिंदु मेंडिस IPL में खेलने के लिए नहीं गए हनीमून, डेब्यू मैच में छोड़ी छाप, दोनों हाथ से करते हैं गेंदबाजी

श्रीलंका के ऑलराउंडर और एसआरएच के खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस अपने आईपीएल डेब्यू से ही चर्चा में आ गए हैं। वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिसने मैच में दोनों हाथ से गेंदबाजी भी की और विकेट भी लिया। मेंडिस ने पिछले महीने ही शादी की थी लेकिन उन्होंने आईपीएल के लिए हनीमून टाल दिया।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
कामिंदु मेंडिस IPL में खेलने के लिए नहीं गए हनीमून, डेब्यू मैच में छोड़ी छाप, दोनों हाथ से करते हैं गेंदबाजी

कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद में श्रीलंकाई ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने आईपीएल डेब्यू किया। उनकी टीम हैदराबाद मैच तो हार गई लेकिन मेंडिस ने अपने पहले ही मैच में एक अलग छाप छोड़ी। उन्होंने मैच के दौरान कभी बाएं तो कभी दांए हाथ से गेंदबाजी की। एक विकेट भी हासिल किया। बैटिंग में भी उन्होंने शानदार 27 रन बनाए। मेंडिस ने आईपीएल डेब्यू में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल के इतिहास में दोनों हाथ से गेंदबाजी करने वाले पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिसने विकेट भी हासिल किया है। आईपीएल को लेकर मेंडिस में इतना जुनून है कि उन्होंने इसके लिए विदेश में हनीमून के प्लान को कैंसल कर दिया।

कामिंदु मेंडिस ने पिछले महीने ही 3 मार्च को अपनी गर्लफ्रेंड निशनी से शादी की। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। शादी वाले दिन मेंडिस ने एक बहुत ही खूबसूरत कार्ड पर उससे भी ज्यादा प्यारा मेसेज लिखा था। उस पर लिखा था, 'आज मैं अपनी सोलमेट से शादी कर रहा हूं, वह जो मेरे दिल को समझती है, मेरे सपनों को सपोर्ट करती है और मुझे बिनाशर्त प्यार करती है।' वाकई मेंडिस की पत्नी निशनी ने खुद के लिए लिखे गए अपने पति की बातों को साबित किया है। पति आईपीएल में खेले, इसके लिए हनीमून तक टाल देना दिखाता है कि वह अपने पति मेंडिस को कितना सपोर्ट करती हैं।

ये भी पढ़ें:SRH के पास है कमाल का गेंदबाज, दोनों हाथों से करता है बॉलिंग; IPL में दिखा हुनर

इस बार के आईपीएल ऑक्शन में कामिंदु मेंडिस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 75 लाख रुपये में खरीदा था। शादी के बाद उन्होंने और उनकी पत्नी मेंडिस ने तय किया कि हनीमून पर बाद में जाएंगे, आईपीएल ज्यादा जरूरी है। दोनों ने शुरुआत में प्लान किया था कि वे अपने हनीमून पर विदेश जाएंगे। लेकिन बाद में मेंडिस ने इंडिया के लिए बैग पैक कर लिया ताकि आईपीएल में खेल सकें। इस नवविवाहित जोड़े ने शादी के बाद श्रीलंका के खूबसूरत हैपुटेल हिल पर कुछ वक्त साथ बिताया था लेकिन विदेश में हनीमून मनाने नहीं जा पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।