SRH vs KKR Kamindu Mendis IPL Debut For Sunrisers Hyderabad against Kolkata Knight Riders bowls with both hand SRH के पास है कमाल का गेंदबाज, दोनों हाथों से कर सकता हैं गेंदबाजी; IPL में दिखाया अपना हुनर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH vs KKR Kamindu Mendis IPL Debut For Sunrisers Hyderabad against Kolkata Knight Riders bowls with both hand

SRH के पास है कमाल का गेंदबाज, दोनों हाथों से कर सकता हैं गेंदबाजी; IPL में दिखाया अपना हुनर

  • श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया। कोलकाता की पारी के दौरान वह दोनों हाथों से गेंदबाजी करते दिखे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
SRH के पास है कमाल का गेंदबाज, दोनों हाथों से कर सकता हैं गेंदबाजी; IPL में दिखाया अपना हुनर

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला खेला जा रहा है। लगातार दो मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया। पैट कमिंस ने कामिंडु मेंडिस और सिमरजीत सिंह को ट्रेविस हेड और अभिनव मनोहर की जगह टीम में शामिल किया। टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर को एक समय बैकफुट पर धकेल दिया था लेकिन रघुवंशी और वेंकटेश की दमदार पारियों की बदौलत कोलकाता ने 201 रनों का टारगेट दिया। इस दौरान कामिंडु मेंडिस के गेंदबाजी एक्शन ने सबका ध्यान खींचा।

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के दौरान कामिंडु मेंडिस बारी बारी से दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हुए नजर आए, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। कामिंडु मेंडिस ने गुरुवार को आईपीएल डेब्यू किया। उन्होंने अंगकृष रघुवंशी का विकेट भी हासिल किया। रघुवंशी 32 गेंद में 50 रन बनाए। कामिंडु को हैदराबाद ने 75 लाख में खरीदा था। कोलकाता की पारी के दौरान वह वेंकटेश अय्यर को दाएं हाथ से गेंदबाजी कर रहे थे और रघुवंशी के खिलाफ बाएं हाथ से स्पिन कर रहे थे।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के मैच में गुरुवार को छह विकेट पर 200 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंद में 60 और अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंद में 50 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 38 और रिंकू सिंह ने 32 रन का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें:जीत की पटरी पर लौटते ही गुजरात को लगा झटका, रबाडा आईपीएल छोड़ अफ्रीका लौटे

ईडन गार्डन मैदान पर क्विटन डिकॉक (1) और सुनील नारायण (7) के विकेट तीसरे ओवर के बीच में ही उखड़ चुके थे और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 16 रन टंगे थे। रहाणे ने अंगकृष रघुवंशी के साथ 81 रन की तेज भागीदारी निभाई, हालांकि इस बीच कप्तान जीशान अंसारी की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिये गए।

रघुवंशी अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद कामिंडु मेंडिस की गेद पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और रिकू सिंह की नयी जोड़ी ने पिच पर अपना खूंटा गाड़ दिया और 91 रन की एक और भागीदारी निभायी। वेंकटेश पारी के अंतिम ओवर में हर्षल पटेल का शिकार बने मगर आउट होने से पहले वह सात चौकों और तीन छक्कों के सहारे टीम के लिये अपना योगदान दे चुके थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |