stephen fleming praises priyansh arya critisises Chennai Super Kings CSK के कोच भी हुए प्रियांश आर्या के फैन, अपनी टीम के प्रदर्शन पर क्या बोले स्टीफन फ्लेमिंग, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025stephen fleming praises priyansh arya critisises Chennai Super Kings

CSK के कोच भी हुए प्रियांश आर्या के फैन, अपनी टीम के प्रदर्शन पर क्या बोले स्टीफन फ्लेमिंग

  • शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को रन बनाते देख चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राहत की सांस ली लेकिन लगातार चार हार के बाद उन्हें लगता है कि आईपीएल का यह सत्र टीम के लिये निराशाजनक है।

Deepak भाषा, मुल्लांपुरWed, 9 April 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
CSK के कोच भी हुए प्रियांश आर्या के फैन, अपनी टीम के प्रदर्शन पर क्या बोले स्टीफन फ्लेमिंग

शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को रन बनाते देख चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने राहत की सांस ली लेकिन लगातार चार हार के बाद उन्हें लगता है कि आईपीएल का यह सत्र टीम के लिये निराशाजनक है। पंजाब किंग्स से मिले 220 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई 18 रन से चूक गई। फ्लेमिंग ने मैच के बाद मीडिया से कहाकि अब तक यह सत्र निराशाजनक रहा है। हालांकि इस दौरान स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रियांश आर्या की खूब तारीफ की। अपनी टीम के प्रदर्शन पर सीएसके के हेड कोच ने कई खामियां भी गिनाईं। फ्लेमिंग ने कहाकि कैचिंग खराब रही है, लेकिन वह दोनों टीमों की ही खराब थी। लाइट के साथ कुछ दिक्कत थी या क्या, पता नहीं लेकिन फील्डिंग चिंता का विषय है।

टॉप ऑर्डर से मदद राहत की बात
चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक पांच मैचों में 11 कैच टपका चुकी है और तीन कैच पंजाब किंग्स के खिलाफ छोड़े। चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने 69 रन की साझेदारी की। इसके बाद कॉन्वे और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिये 89 रन जोड़े। फ्लेमिंग ने कहाकि सकारात्मक बात यह है कि हमने बेहतर बल्लेबाजी की। शीर्षक्रम से मदद मिली जो अब तक नहीं मिली थी। उन्होंने कहाकि बीच के ओवरों में हम रनरेट कायम नहीं रख सके जिससे आखिर में दबाव बढ़ गया। लेकिन इससे पहले हम जल्दी ही मैच से बाहर होते रहे हैं जिसे देखते हुए अंत तक मैच को खींचना सकारात्मक पहलू है। हमने फील्डिंग में मैच गंवा दिया।

ये भी पढ़ें:प्रियांश के पीछे आईपीएल नीलामी में भागी थीं तीन टीमें, पंजाब ने कैसे मारी बाजी?
ये भी पढ़ें:प्रियांश आर्या का बल्ले से कोहराम, 39 गेंद में बना डाला शतक; किसी को नहीं बख्शा
ये भी पढ़ें:यह हैं आईपीएल 2025 के सबसे धीमे अर्धशतक, लिस्ट में CSK के खिलाड़ियों की भरमार

शशांक ने भी की प्रियांश की तारीफ
फ्लेमिंग ने पंजाब किंग्स के प्रियांश आर्य की तारीफ की जिसने दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहने के बावजूद 42 गेंद में 103 रन बनाए। उन्होंने कहाकि यह उसका दिन था। उसने पहली ही गेंद से शानदार खेला। यह बहुत साहस की बात है कि पहली गेंद पर आउट होने के बाद आप इस तरह आकर ऐसी पारी खेलते हैं। पंजाब के लिए 36 गेंद में 52 रन बनाने वाले शशांक सिंह ने प्रदेश स्तर की टी20 स्पर्धाओं का समर्थन करते हुए कहाकि इस तरह की लीग से ही प्रियांश आर्या, दिग्वेश राठी (लखनऊ सुपर जायंट्स) जैसे खिलाड़ी निकले हैं। उन्होंने कहाकि इस तरह की लीग में दूधिया रोशनी में कूकाबूरा गेंद से खेलने और दबाव का सामना करने का अनुभव मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।