प्रियांश आर्या का बल्ले से कोहराम, 39 गेंद में बना डाला शतक; किसी को नहीं बख्शा
- Priyansh Arya Century: पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने आईपीएल में ताबड़तोड़ शतक लगाया है। उन्होंने मात्र 39 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया।

Priyansh Arya Century: पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने आईपीएल में ताबड़तोड़ शतक लगाया है। उन्होंने मात्र 39 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इस दौरान प्रियांश ने चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। चाहे दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन हों, नूर अहमद या फिर मथीशा पथिराना। प्रियांश ने सभी की गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया। हालांकि शतक पूरा करने के ठीक बाद एक और बड़ा शॉट लगाने के फेर में प्रियांश नूर अहमद के शिकार बन गए। प्रियांश आर्या ने मैदान में उतरते ही रंग दिखा दिया था। दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहने के बावजूद उन्होंने अपना गियर नहीं चेंज किया।
उछल पड़ीं प्रीति जिंटा
प्रियांश आर्या आज प्रभसिमरन सिंह के साथ ओपनिंग करने आए थे। प्रभसिमरन तो जल्दी आउट हो गए, लेकिन प्रियांश ने शुरू से ही रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने सभी गेंदबाजों को तबीयत से धुना। प्रियांश ने अपनी पारी के दौरान नौ छक्के और सात चौके लगाए। पंजाब के इस धाकड़ ओपनर ने 13वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। जैसे ही प्रियांश का शतक पूरा हुआ, पंजाब की सह-मालकिन प्रीति जिंटा उछल पड़ीं।
खास लिस्ट में शुमार
आईपीएल के इतिहास में प्रियांश आर्या अब नौवें अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्होंने शतक बनाया है। अब वह शॉन मार्श, मनीष पांडे, पॉल वाल्थाटी, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल और प्रभसिमरन सिंह की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। प्रियांश का शतक आईपीएल के इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक है।
अच्छी नहीं रही थी पंजाब की शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने अपना पहला विकेट दूसरे ही ओवर में प्रभसिमरन सिंह (शून्य) के रूप में गंवा दिया। उन्हें मुकेश चौधरी ने बोल्ड किया। अगले ही ओवर में खलील अहमद ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नौ) को बोल्ड कर पंजाब को दूसरा झटका दिया। इसके बाद पांचवें ओवर में खलील अहमद ने मार्कस स्टॉयनिस (चार) को अपना शिकार बना लिया। नेहाल वढेरा (नौ) और ग्लेन मैक्सवेल (एक) को आर अश्विन ने आउट किया। इस दौरान प्रियांश आर्य एक छोर थामे तेजी के साथ रन बनाते रहे। उन्होंने शशांक सिंह के साथ छठे विकेट के लिए 71 रन जोड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।