IPL 2025 KKR vs LSG Lucknow Super Giants record second highest in IPL केकेआर के खिलाफ लखनऊ ने खूब बरसाए रन, आईपीएल में बना डाला खास रिकॉर्ड, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 KKR vs LSG Lucknow Super Giants record second highest in IPL

केकेआर के खिलाफ लखनऊ ने खूब बरसाए रन, आईपीएल में बना डाला खास रिकॉर्ड

  • आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उसने आईपीएल का दूसरा हाइएस्ट टोटल बना डाला।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
केकेआर के खिलाफ लखनऊ ने खूब बरसाए रन, आईपीएल में बना डाला खास रिकॉर्ड

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केकेआर के खिलाफ जबर्दस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उसने आईपीएल का दूसरा हाइएस्ट टोटल बना डाला। लखनऊ सुपर जायंट्स का सबसे बड़ा स्कोर पांच विकेट पर 257 रन का है। यह स्कोर लखनऊ ने आईपीएल 2023 में बनाया था। तब उसके सामने पंजाब किंग्स की टीम थी। आज के मैच में लखनऊ के लिए ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दी। एडेन मारक्रम और मिचेल मार्श की तूफानी बल्लेबाजी के बाद निकोलस पूरन ने भी अपना दम दिखाया। इसकी बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। यह केकेआर के खिलाफ दूसरा हाइएस्ट टीम टोटल है। पंजाब किंग्स ने पिछले साल इसी मैदान पर चेज करते हुए रिकॉर्ड 262 रन बनाए थे। तब पंजाब ने सिर्फ दो ही विकेट गंवाए थे।

पहले भी रन बरसा चुकी है एलएसजी
आईपीएल 2025 में यह दूसरी बार है जब लखनऊ की टीम 200 के पार पहुंची है। उसने विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 209 रन बनाए थे। वैसे आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पांच बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है। 2024 में एलएसजी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई में छह विकेट पर 214 का स्कोर बनाया था। वहीं, मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में उसने बिना कोई विकेट गंवाए ही 210 रन बना डाले थे। यह सीजन था आईपीएल 2022 और एलएसजी के सामने थी केकेआर की टीम।

ओपनर्स ने किया कमाल
गौरतलब है कि मिचेल मार्श के पांच मैचों में चौथे अर्धशतक और निकोलस पूरन के 36 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन विकेट पर 238 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई लखनऊ टीम के लिये 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में सलामी बल्लेबाजों एडेन माक्ररम और मार्श ने 62 गेंद में 99 रन की सलामी साझेदारी की। माक्ररम ने 28 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:LIVE: कोलकाता को लगा बड़ा झटका, सुनील नरेन बने दिग्वेश राठी का शिकार
ये भी पढ़ें:IPL की गजब कहानी, रिप्लेसमेंट बनकर आए और छा गए; एक तो कप्तान ही बन गया
ये भी पढ़ें:अब तो शर्मनाक है रोहित का रिकॉर्ड, फिर बाएं हाथ के गेंदबाज ने किया शिकार

खूब मचाया धमाल
मिचेल मार्श ने 48 गेंद में 81 रन बनाए, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे। पूरन ने 36 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों के साथ 87 रन की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ को आईपीएल में उसके दूसरे सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया। त्रिनिदाद के इस खब्बू बल्लेबाज ने हर्षित राणा को 17वें ओवर में दो गगनभेदी छक्के जड़े और इस पारी के दम पर ऑरेंज कैप की दौड़ में मार्श को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए। दस ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 95 रन था। इसके बाद अगले दस ओवर में 143 रन बने।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।