Its not a small thing Karun Nair wants to comeback in Indian Cricket Team Will BCCI fulfill His Wish After 5 Centuries ऐसा करना छोटी बात नहीं...क्या करुण नायर की ये दिली ख्वाहिश पूरी करेगा BCCI? पांच शतक जड़कर बाद किया इजहार, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Its not a small thing Karun Nair wants to comeback in Indian Cricket Team Will BCCI fulfill His Wish After 5 Centuries

ऐसा करना छोटी बात नहीं...क्या करुण नायर की ये दिली ख्वाहिश पूरी करेगा BCCI? पांच शतक जड़कर बाद किया इजहार

  • करुण नायर ने विजय हजारी ट्रॉफी में पांच शतक जड़ने के बाद अपनी दिली ख्वाहिश का इजहार किया है। अनुभवी बल्लेबाज नायर ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2017 में खेला था।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
ऐसा करना छोटी बात नहीं...क्या करुण नायर की ये दिली ख्वाहिश पूरी करेगा BCCI? पांच शतक जड़कर बाद किया इजहार

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज करुण नायर का बल्ला इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में जमकर बोल रहा है। उन्होंने 6 मैचों में पांच शतक ठोक दिए है। उन्होंने विदर्भ के लिए लगातार चार शतक जड़ने का कारनामा किया। वह लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय और कुल पांचवें प्लेयर बन चुके हैं। नायर फिर से टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं। उनकी यह दिली ख्वाहिश भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) पूरी करेगा या नहीं, यह तो भविष्य में पता चलेगा। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था।

'मेरे हाथ में सिर्फ रन बनाना'

नायर ने 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध तिहरा शतक ठोककर खूब सुर्खिया बटोरी थीं। टेस्ट क्रिकेट में केवल दो भारतीय क्रिकेटर ने तिहरा शतक लगाया है। इस लिस्ट में नायर के अलावा वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है। 33 वर्षीय क्रिकेटर ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, “हर कोई भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना चाहता है क्योंकि यह एक अद्भुत सेटअप है। हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहता है। और मैं भी यही चाहता हूं। मैंने हमेशा अपने देश के लिए फिर से खेलने का सपना देखा है। मैं हर मैच में जो कुछ भी कर सकता हूं, करता रहूंगा। देखिए, मेरे हाथ में सिर्फ रन बनाना है और बाकी सब चीजें मेरे हाथ में नहीं हैं। इसलिए मैं बस यही चाहता हूं कि हर मैच में रन बनाऊं।”

ये भी पढ़ें:IPL कब होगा शुरू? BCCI उपाध्यक्ष ने किया कंफर्म, CT स्क्वॉड पर भी आया अपडेट

'ऐसा करना छोटी बात नहीं'

उन्होंने कहा, ''मैं केवल पीछे मुड़कर देख सकता हूं और जो कुछ मैंने हासिल किया है, उस पर गर्व महसूस कर सकता हूं। भारत के लिए तिहरा शतक बनाने वाले केवल दो लोगों में से एक होना कोई छोटी बात नहीं है। भारत ने ऐसे दिग्गज और ऐसे महान क्रिकेटर पैदा किए हैं, जिनका मैं हमेशा कायल रहा हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं क्योंकि उन्होंने बहुत बढ़िया काम किए हैं। ऐसे में दो लोगों में से एक तिहरा शतक बनाने वाला होना एक अद्भुत एहसास है।"

ये भी पढ़ें:परफॉर्मेंस नहीं तो पैसा कटे...BCCI को इंसेंटिव स्कीम में मिला बदलाव का सुझाव

'करियर का सबसे बेहतरीन पल'

अनुभवी बल्लेबाज ने तिहरे शतक को अपने करियर का सबसे बेहतरीन पल करार दिया। उन्होंने कहा, "हां, आप कह सकते हैं कि यह मेरे करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन पल है। मैं भविष्य में इससे भी बेहतर करने का सपना देखूंगा। यही एक चीज है, जिसका हर क्रिकेटर इंतजार करता है कि कैसे आप हर दिन खुद को और अपने पलों को बेहतर बना सकते हैं।" बता दें कि नायर विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के कप्तान हैं। विदर्भ को गुरुवार को सेमीफाइनल में महाराष्ट्र से भिड़ना है। अब नायर सेमीफाइनल में भी धमाल मचाने की फिराक में होंगे। को जारी रखेंगे।