Jasprit Bumrah to Virat Kohli and Mohammad Siraj see the reaction of Indian players on the wicket of Sam Konstas कॉन्सटस के विकेट पर बुमराह-सिराज और कोहली के रिएक्शन ने लगाई आग, वीडियो देख दिल हो जाएगा बाग-बाग; VIDEO, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah to Virat Kohli and Mohammad Siraj see the reaction of Indian players on the wicket of Sam Konstas

कॉन्सटस के विकेट पर बुमराह-सिराज और कोहली के रिएक्शन ने लगाई आग, वीडियो देख दिल हो जाएगा बाग-बाग; VIDEO

  • सैम कॉन्सटस का विकेट मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में हासिल किया। ओवर की दूसरी गेंद पर कॉन्सटस ड्राइव लगाने गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों में गई।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
कॉन्सटस के विकेट पर बुमराह-सिराज और कोहली के रिएक्शन ने लगाई आग, वीडियो देख दिल हो जाएगा बाग-बाग; VIDEO

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन सैम कॉन्सटस का विकेट लेने के बाद टीम इंडिया का रिएक्शन देखने वाला था। दरअसल, 19 साल के सैम कॉन्सटस मेलबर्न टेस्ट से ही भारतीय खिलाड़ियों की नजरों में थे, वह लगातार खिलाड़ियों को परेशान कर रहे थे। सिडनी में हद तब हो गई जब मैच के पहले दिन उन्होंने जसप्रीत बुमराह से बिना किसी वजह के तू-तू मैं-मैं की। जब दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने उन्हें आउट किया तो जसप्रीत बुमराह-सिराज और विराट कोहली का रिएक्शन देख भारतीय फैंस का दिल बाग-बाग हो गया।

सैम कॉन्सटस का विकेट मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में हासिल किया। सिराज लगातार अपनी आउट स्विंग से ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज को परेशान कर रहे थे, ओवर की दूसरी गेंद पर कॉन्सटस ड्राइव लगाने गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों में गई। कॉन्सटस के विकेट के साथ पूरी टीम इंडिया झूम उठी। देखें वीडियो-

दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया भारत के 185 रनों के आगे 101 रन पर 5 विकेट गंवा चुका है। दूसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा। 26 ओवर में टीम इंडिया ने 92 रन जरूर खर्च किए, मगर इस दौरान टीम इंडिया को 4 सफलताएं मिली। मोहम्मद सिराज को दो तो जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला।

दूसरे दिन का आगाज भारत के लिए शानदार रहा। जसप्रीत बुमराह ने दिन के चौथे ही ओवर में मार्नस लाबुशेन (2) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने सैम कॉन्सटस (23) का शिकार किया। कॉन्सटस को पूरी टीम ने सैंडऑफ दिया। 12वें ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने खतरनाक ट्रैविस हेड को आउट किया, स्लिप में केएल राहुल ने शानदार कैच पकड़ा। एक समय ऐसा था जब ऑस्ट्रेलिया 39 रन पर 4 विकेट खो चुका था, तब स्टीव स्मिथ और वेबस्टर के बीच पांचवे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई, इस पार्टनसशिप को प्रसिद्ध कृष्णा ने 28वें ओवर में स्मिथ को 33 रन पर आउट कर तोड़ा।