जवागल श्रीनाथ को माननी चाहिए अपनी गलती…पीटरसन ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के विवाद को खत्म करने के लिए कहा
- कन्कशन सब्स्टीट्यू में लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट होता है, मगर बैटिंग ऑलराउंडर की जगह भारत ने एक प्रॉपर तेज गेंदबाज को मौका दिया।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने रविवार को विवादास्पद कन्कशन सब्सटीट्यूट नियम पर बहस को खत्म करने को कहा है। पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यू के रूप में भारत ने हर्षित राणा को मैदान पर उतारा था। कन्कशन सब्स्टीट्यू में लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट होता है, मगर बैटिंग ऑलराउंडर की जगह भारत ने एक प्रॉपर तेज गेंदबाज को मौका दिया। पीटरसन ने कहा कि मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ को अपनी गलती माननी चाहिए।
शिवम दुबे को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में जेमी ओवरटन की बाउंसर हेलमेट पर लगी थी। नए कन्कशन नियम के तहत भारतीय टीम के फिजियो ने तुरंत उनकी जांच की, हालांकि वह अगली ही गेंद पर रन आउट हो गए। बाद में, वह दूसरी पारी में मैदान पर नहीं उतरे और दूसरी पारी में राणा ने उनकी जगह ली और उन्हें केवल 10वें ओवर में कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में शामिल किया गया। राणा ने 4 ओवर के कोटे में 33 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए।
पीटरसन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इस समय हर जगह कन्कशन सब चर्चा का विषय बना हुआ है और मेरा मानना है कि...यह कभी भी एक जैसा रिप्लेसमेंट नहीं था और मैच रेफरी को बस अपना हाथ उठाकर कहना चाहिए कि उसने गलत किया। इवेंट का हमेशा के लिए अंत हो गया और हम आज शाम एक और शानदार मुकाबले के लिए आगे बढ़ रहे हैं।”
हर्षित राणे ने बतौर कन्कशन सब्सटीट्यूट T20I में डेब्यू किया, वह इस फॉर्मेट में ऐसा करने वाले भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। आज मुंबई में होने वाले पांचवें और आखिरी मुकाबले में राणा के खेलने की संभावनाएं काफी अधिक है।