लगातार 3 हार के बाद टूटा SRH का घमंड, कप्तान पैट कमिंस ने अब किसे ठहराया कसूरवार?
- केकेआर के खिलाफ मिली 80 रनों की बड़ी हार के बाद पैट कमिंस ने अगले मैच में बदलाव के संकेत दिए हैं और उन्होंने ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में फील्डर्स पर हार का ठीकरा फोड़ा है।
आईपीएल 2025 में लगातार तीसरी हार के बाद पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का घमंड टूट गया है। पिछले सीजन लगातार बल्ले से तबाही मचाने वाले एसआरएच की टीम ने इस सीजन की शुरुआत भी उसी प्रकार से की थी, मगर पिछले तीन मैचों में उनके बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। टीम 300 तो छोड़ो अब 200 रन का आंकड़ा नहीं छू पा रही है। केकेआर के खिलाफ मिली 80 रनों की बड़ी हार के बाद पैट कमिंस ने अगले मैच में बदलाव के संकेत दिए हैं और उन्होंने ईडन गार्डन्स में हुए इस मुकाबले में फील्डर्स पर हार का ठीकरा फोड़ा है। एसआरएच ने फील्डिंग में काफी गलतियां की थी, जिसकी वजह से केकेआर 200 रन तक पहुंचने में कामयाब रही। इसके बाद उनके बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 120 रनों पर सिमट गई।
पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, “यह बहुत बढ़िया समय नहीं था। मुझे लगता है कि यह विकेट काफी अच्छा था। बहुत से खिलाड़ियों ने फील्डिंग में गलतियां की और फिर हम अंत में काफी पीछे रह गए। हमें रियलिस्टिक होने की जरूरत है, लगातार तीन गेम में यह हमारे लिए कारगर साबित नहीं हुआ। हमें शायद पीछे मुड़कर देखना चाहिए कि क्या हम बेहतर विकल्प चुन सकते थे। हमारे बल्लेबाज खेल में सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हैं, लेकिन पीछे मुड़कर देखें तो शायद हम अलग विकल्प चुन सकते थे।”
जब कमिंस से पूछा गया कि मैच में क्या गलत हुआ है तो वह बोले, “यह मुख्य रूप से हमारी फील्डिंग थी, कुल मिलाकर गेंदबाजी खराब नहीं थी। हमें कुछ कैच पकड़ने चाहिए थे और उन्हें थोड़ा पहले रोकना चाहिए था।"
एडम जैंपा को ना खिलाने पर कप्तान ने कहा, "हमने केवल 3 ओवर स्पिन गेंदबाजी की, गेंद हमारे लिए ग्रिप नहीं कर रही थी। इसलिए हमने उनके बिना खेलने का फैसला किया।”
अंत में पैट कमिंस ने कहा, “मैं शायद इस पर बात करूंगा कि क्या हम अलग विकल्प चुन सकते थे, लेकिन इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहता। हम एक ऐसे मैदान पर वापस जा रहे हैं जिसे हम अब अच्छी तरह से जानते हैं।”