IPL 2025 Orange Purple Cap Latest Update After KKR vs SRH Match Angkrish Raghuvanshi Varun Chakaravarthy Vaibhav Arora KKR के 20 साल के युवा ‘डायनामाइट’ की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री, लगातार मचा रहा है तबाही; पर्पल कैप पर इनका राज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Purple Cap Latest Update After KKR vs SRH Match Angkrish Raghuvanshi Varun Chakaravarthy Vaibhav Arora

KKR के 20 साल के युवा ‘डायनामाइट’ की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री, लगातार मचा रहा है तबाही; पर्पल कैप पर इनका राज

  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 रनों से जीत दर्ज की। केकेआर की इस जीत में अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा के साथ वरुण चक्रवर्ती चमके।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 07:54 AM
share Share
Follow Us on
KKR के 20 साल के युवा ‘डायनामाइट’ की ऑरेंज कैप की रेस में एंट्री, लगातार मचा रहा है तबाही; पर्पल कैप पर इनका राज

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के 15वें मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। दोनों लिस्ट में मिलाकर केकेआर के कुल 4 खिलाड़ी टॉप-10 की लिस्ट में। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले कोलकाता के बल्लेबाजों ने तबाही मचाई। 20 ओवर में टीम ने 200 रन बोर्ड पर लगा दिए। केकेआर की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी, मगर अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर के धमाकेदार अर्धशतक ने टीम को इस स्कोर की राह दिखाई। 20 साल के रघुवंशी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं जिस वजह से वह ऑरेंज कैप की रेस में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। वहीं एसआरच को 120 के स्कोर पर समेट वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने भी पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-10 गेंदबाजों में अपनी जगह बनाई है। आईए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट पर-

ये भी पढ़ें:सुनील नरेन हैं KKR के लिए खरा सोना, दोहरा शतक पूरा कर साबित की लॉयल्टी

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-

20 साल के डायनामाइट अंगकृष रघुवंशी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 50 रनों की शानदार पारी खेली। इस इनिंग के दम पर वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में 6ठे पायदान पर पहुंच गए हैं। रघुवंशी ने अभी तक इस सीजन 42.67 की औसत के साथ 128 रन बनाए हैं। वहीं केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे 123 रनों के साथ 9वें पायदान पर है।

ये भी पढ़ें:KKR ने लगाई पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, 300 का सपना देख रही SRH का हुआ बंटाधार

टॉप-10 में तीन बल्लेबाज एसआरएच के भी है। ट्रैविस हेड 140 रनों के साथ 5वें, हेनरिक क्लासेन 125 रनों के साथ 7वें तो अनिकेत वर्मा 123 रनों के साथ 10वें नंबर पर हैं।

प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
निकोलस पूरन318963219.771715
साई सुदर्शन318662157.63169
जोस बटलर316683172.92149
श्रेयस अय्यर2149-206.94813
ट्रैविस हेड414035191.78196
अंगकृष रघुवंशी412842.67147.13124
हेनरिक क्लासेन412531.25176.06116
मिशेल मार्श312441.33182.35138
अजिंक्य रहाणे412330.75153.75910
अनिकेत वर्मा412330.75195.24612

आईपीएल 2025 पर्पल कैप

आईपीएल के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहद टॉप पर चल रहे हैं। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3-3 विकेट लेकर वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने भी अपनी पोजिशन को मजबूत किया है। चक्रवर्ती कुल 6 विकेट के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं वैभव अरोड़ इतने ही विकेट के साथ 7वें पायदान पर हैं।

प्लेयरमैचविकेटऔसत
नूर अहमद399.11
मिचेल स्टार्क289.62
वरुण चक्रवर्ती4615.67
जोश हेज़लवुड3614.33
रविश्रीनिवासन साई किशोर3614.83
खलील अहमद3615.83
वैभव अरोड़ा3617.33
शार्दुल ठाकुर3615.33
कुलदीप यादव258.4
दिग्वेश सिंह राठी3520.2