IPL 2025 Points Table Updated After KKR vs SRH 15th Match Kolkata Knight Riders Jumps To 5th RCB DC PBKS GT in Top 4 IPL 2025: KKR ने लगाई पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, 300 का सपना देख रही SRH का हुआ बंटाधार; टॉप-4 में ये टीमें, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Points Table Updated After KKR vs SRH 15th Match Kolkata Knight Riders Jumps To 5th RCB DC PBKS GT in Top 4

IPL 2025: KKR ने लगाई पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, 300 का सपना देख रही SRH का हुआ बंटाधार; टॉप-4 में ये टीमें

  • IPL 2025 Points Table: अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से धूल चटाकर आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में लंबी चलांग लगाई। टीम अब 5वें पायदान पर है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 09:53 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: KKR ने लगाई पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, 300 का सपना देख रही SRH का हुआ बंटाधार; टॉप-4 में ये टीमें

IPL 2025 Points Table: अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार, 3 अप्रैल की रात आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से धूल चटाकर आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में लंबी चलांग लगाई। KKR vs SRH मुकाबले से पहले कोलकाता की टीम टेबल में सबसे नीचे लगी हुई थी, मगर इस जीत के बाद वह पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं इस सीजन एक पारी में 300 रन का सपना लेकर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हार की हैट्रिक लगाकर आखिरी पायदान पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा को मिला कीरोन पोलार्ड का सपोर्ट, फ्लॉप शो पर हेड कोच ने क्या कहा

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टूर्नामेंट का आगाज तो शानदार रहा था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 286 रन बोर्ड पर लगाए थे, मगर उसके बाद टीम लगातार तीन मुकाबलों में 200 रन तक का आंकड़ा नहीं छू पाई। केकेआर के खिलाफ तो पूरी टीम 120 रन पर ही सिमट गई।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में अब 5 टीमें ऐसी है जिनके 4-4 अंक है, वहीं बाकी 5 टीमों के खाते में 2-2 अंक है।

ये भी पढ़ें:SRH के पास है कमाल का गेंदबाज, दोनों हाथों से करता है बॉलिंग; IPL में दिखा हुनर

टॉप-4 में इस समय पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस की टीमें है। आईए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल पर-

IPL 2024 Updated Points Table:

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
पंजाब किंग्स22041.485
दिल्ली कैपिटल्स22041.32
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु3214+1.149
गुजरात टाइटंस3214+0.807
कोलकाता नाइट राइडर्स4224+0.070
मुंबई इंडियंस31220.309
लखनऊ सुपर जायंट्स3122-0.15
चेन्नई सुपर किंग्स3122-0.771
राजस्थान रॉयल्स3122-1.112
सनराइजर्स हैदराबाद4132-1.612

कैसा रहा केकेआर वर्सेस एसआरएच मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बोर्ड पर लगाए। केकेआर की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी, मगर अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक के दम पर टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इस स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों को केकेआर के गेंदबाजों ने महज 2.1 ओवर में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद टीम कभी उभर ही नहीं पाई। आक्रामक खेल दिखाने के चक्कर में खिलाड़ी लगातार आउट होते रहे और पूरी टीम 16.4 ओवर में 120 के स्कोर पर सिमट गई।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |