LSG vs MI batting coach Kieron Pollard says rohit sharma should not be judged on the back of a couple of low scores रोहित शर्मा को मिला कीरोन पोलार्ड का सपोर्ट, फ्लॉप शो पर बैटिंग कोच ने क्या कहा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG vs MI batting coach Kieron Pollard says rohit sharma should not be judged on the back of a couple of low scores

रोहित शर्मा को मिला कीरोन पोलार्ड का सपोर्ट, फ्लॉप शो पर बैटिंग कोच ने क्या कहा

  • कोच कीरोन पोलार्ड ने कहा कि कुछ मैचों में कम स्कोर के आधार पर बल्लेबाज रोहित शर्मा का आकलन नहीं किया जाना चाहिए। एमआई की तरफ से अब तक खेले गए तीन मैचों में वह सिर्फ 21 रन जोड़ सके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 April 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा को मिला कीरोन पोलार्ड का सपोर्ट, फ्लॉप शो पर बैटिंग कोच ने क्या कहा

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा का बचाव करते हुए मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड ने कहा कि कुछ मैचों के आधार पर दिग्गज बल्लेबाज की फॉर्म का आकलन करना सही नहीं है। मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान रोहित ने अब तक तीन मैचों में 0, 8 और 13 रन बनाए हैं।

कीरोन पोलार्ड ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले मैच से पहले कहा, ''रोहित का नाम इतिहास में, रिकॉर्ड पुस्तिका में दर्ज है। वह खेल का लीजैंड है। कुछ मैचों में कम स्कोर के आधार पर उसका आकलन नहीं होना चाहिए।’’ पोलार्ड ने कहा कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन उन पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ''कई बार आप रन नहीं बना पाते। एक खिलाड़ी के तौर पर वह अपने खेल का मजा ले रहा है और उस पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ''मुझे यकीन है कि वह एक बड़ी पारी खेलेगा और हम उसकी तारीफों के पुल बांधते दिखेंगे। फिर हम किसी नए गर्म मुद्दे पर बात करेंगे।''

ये भी पढ़ें:जीत की पटरी पर लौटते ही गुजरात को लगा झटका, रबाडा आईपीएल छोड़ अफ्रीका लौटे

लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटॉर जहीर खान ने पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद पिच की आलोचना की थी लेकिन पोलार्ड पिच की बहस में नहीं पड़ना चाहते। उन्होंने कहा, ''मैं क्यूरेटर नहीं हूं लेकिन हमारा मानना है कि हालात जो भी हों, उसके अनुकूल ढलना होता है। आपको हर तरह के हालात में खेलना आना चाहिए।'' उन्होंने कहा, ''पिचों की प्रकृति हमारे नियंत्रण में नहीं है। आप हर तरह के हालात में अच्छा खेलकर ही विश्व स्तरीय या लीजैंड बनते हैं।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |