Sunil Narine is pure gold for KKR Became the first bowler to take 200 wickets for a single IPL franchise सुनील नरेन हैं KKR के लिए खरा सोना, दोहरा शतक पूरा कर साबित की लॉयल्टी; कोई IPL गेंदबाज ऐसा ना कर पाया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Narine is pure gold for KKR Became the first bowler to take 200 wickets for a single IPL franchise

सुनील नरेन हैं KKR के लिए खरा सोना, दोहरा शतक पूरा कर साबित की लॉयल्टी; कोई IPL गेंदबाज ऐसा ना कर पाया

  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सुनील नरेन को 1 विकेट मिला, इस एक विकेट के साथ उन्होंने केकेआर के लिए 200 विकेट लेने का कारनामा किया। आईपीएल में उन्होंने 182 विकेट चटकाए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on
सुनील नरेन हैं KKR के लिए खरा सोना, दोहरा शतक पूरा कर साबित की लॉयल्टी; कोई IPL गेंदबाज ऐसा ना कर पाया

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम है। एमआई और सीएसके ने जहां 5-5 बार खिताब जीते हैं, वहीं केकेआर तीन बार ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही है। कोलकाता ने पिछले सीजन ही तीसरी बार टूर्नामेंट को अपने नाम किया था, इससे पहले टीम गौतम गंभीर की अगुवाई में 2012 और 2014 में खिताब जीती थी। पिछले 12-13 सालों में केकेआर का आईपीएल में सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा और इस दौरान कई कप्तान बदले, मगर एक खिलाड़ी था जो लगातार टीम के साथ बना रहा। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि सुनील नरेन है।

ये भी पढ़ें:KKR ने लगाई पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, 300 का सपना देख रही SRH का हुआ बंटाधार

नरेन ना सिर्फ हर सीजन टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, बल्कि अभी तक कोलकाता ने जो तीन खिताब जीते हैं उसमें इस वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का अहम रोल रहा है। अब नरेन ने फ्रेंचाईजी के लिए वो कारनामा कर दिखाया है जो आईपीएल के इतिहास में कोई गेंदबाज नहीं कर पाया।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को हुए मुकाबले में नरेन को 1 विकेट मिला, इस एक विकेट के साथ सुनील नरेन ने केकेआर के लिए 200 विकेट लेने का कारनामा किया। जी हां, आईपीएल में इस खिलाड़ी ने कोलकाता के लिए 182 विकेट चटकाए हैं, वहीं चैंपियंस लीग टी20 में इस टीम के लिए नरेन के नाम 18 सफलताएं हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा को मिला कीरोन पोलार्ड का सपोर्ट, फ्लॉप शो पर हेड कोच ने क्या कहा

सुनील नरेन IPL के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं जिसने एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 विकेट चटकाए हैं। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में वो ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के समित पटेल पहले पायदान पर हैं। उन्होंने नॉटिंघमशायर के लिए अभी तक कुल 208 शिकार किए हैं।

टी20 में किसी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट-

प्लेयरविकेट
समित पटेल (नॉटिंघमशायर) 208
सुनील नरेन (केकेआर) 200
क्रिस वुड (हैम्पशायर) 199
लसिथ मलिंगा (एमआई) 195
डेविड पेन (ग्लॉस्टरशायर) 193

कैसा रहा KKR vs SRH मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बोर्ड पर लगाए। केकेआर की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही थी, मगर अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर के अर्धशतक के दम पर टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इस स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों को केकेआर के गेंदबाजों ने महज 2.1 ओवर में ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद टीम कभी उभर ही नहीं पाई। आक्रामक खेल दिखाने के चक्कर में खिलाड़ी लगातार आउट होते रहे और पूरी टीम 16.4 ओवर में 120 के स्कोर पर सिमट गई।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |