RCB ने फिर रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस के गढ़ में किया हार्दिक सेना का शिकार
- IPL 2025 MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार जीत दर्ज की। आरसीबी की यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि उसने 15 साल बाद वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को मात दी।

IPL 2025 MI vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार जीत दर्ज की। आरसीबी की यह जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि उसने 10 साल बाद वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को मात दी। इससे पहले उसने 17 साल के बाद चेपॉक का चक्र तोड़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। इस तरह दो मैचों में आरसीबी ने दो बार इतिहास रचा। मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने पूरी जान लड़ा दी। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद उसके लिए उम्मीदें धराशायी हो गईं। मुंबई को आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत थी। लेकिन क्रुणाल पांड्या ने अपनी शानदार गेंदबाजी से छोटे भाई की टीम को 12 रन पहले ही रोक दिया।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस के नौ विकेट पर 209 रन पर रोक दिया। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 56 जबकि हार्दिक पंड्या ने 15 गेंद में 42 रन की पारी खेली। आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने चार जबकि यश दयाल, जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट लिए।
पांड्या-तिलक का कहर
हार्दिक पांड्या (42 रन 15 गेंद) और तिलक वर्मा (56) के क्रीज पर रहते मैच मुबंई के पाले में जाता दिख रहा था। 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की ऑफ स्टंप के बाहर जाती धीमी गति की गेंद को कट करने के प्रयास में तिलक डीप कवर में कैच दे बैठे। अगले ही ओवर में पांड्या को जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बना लिया। दोनों के आउट होने के बाद मुकाबला एक बार फिर बेंगलुरु के पाले में चला गया। आरसीबी के दिए 222 रन के जवाब में मुंबई इंडियंस निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत औसत रही। 12वें ओवर में सूर्य कुमार यादव (28) के आउट होने के बाद पांड्या ने क्रीज पर आते ही चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने हेजलवुड के ओवर में दो चौके और दो छक्के जड़ कर मैच को रोमांच से भर दिया। जबकि अगले ओवर में उन्होंने अपने भाई कृणाल पांड्या पर भी रहम नहीं किया और उनकी भी जमकर धुनाई की। दूसरे छोर पर तिलक वर्मा भी बेंगलुरु के गेंदबाजों पर कहर बरपाते रहे और दोनों ने 89 रन की पार्टनरशिप कर डाली।
रंग में नजर आए कोहली
इससे पहले विराट कोहली (67) और देवदत्त पड्डिक्कल (37) के बीच 91 रन और कप्तान रजत पाटीदार (62) -जितेश शर्मा (40 नाबाद) के बीच 69 रन की विस्फोटक साझेदारियों की बदौलत आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा कर लिया। कोहली आज मैच के शुरु से ही आक्रामक अंदाज में थे। फिल साल्ट (4) का विकेट पहले ही ओवर में गिरने के बावजूद उन्होने पॉवर प्ले का भरपूर फायदा उठाते हुये मैदान के चारों ओर रनों की बौछार कर दी। कोहली के रुख को भांपते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या ने ट्रेंट बोल्ट को हटा कर स्पिनर विल जैक्स को गेंद थमाई, मगर कोहली पर उसका कोई असर नहीं हुआ। दोनों बल्लेबाजों ने नौवें ओवर तक स्कोर को 95 रन पर पहुंचा दिया। इस बीच पड्डिक्कल विग्नेश पुथुर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
कप्तान पाटीदार ने भी दिया साथ
नए बल्लेबाज पाटीदार ने कोहली के साथ मिल कर मुबंई के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी। इस बीच अपना कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पारी के 15वें ओवर में कोहली हार्दिक पंड्या की ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को खेलने के प्रयास में डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर खड़े नमन धीर को आसान कैच थमा बैठे। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने 42 गेंद खेलकर आठ चौके और दो छक्के लगाए। कोहली ने इस मैच में टी20 क्रिकेट करियर में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए।
बेंगलुरु के लिए दूसरी विस्फोटक साझेदारी पाटीदार विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के बीच बनी। दोनों बल्लेबाजों ने दर्शनीय शाट खेलकर मैदान पर समां बांध दिया। दोनों बल्लेबाजों ने मात्र 27 गेंदों में 69 रन की साझेदारी कर ली। इस बीच बोल्ट की गेंद पर शॉट मारने की कोशश में पाटीदार विकेट के पीछे धरे गये। विकेटकीपर रेयान रिकलटन ने काफी दूर जाकर उनका कैच पकड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।