Kumar Sangakkara s power packed ton helps Sri Lanka Masters knock England Masters out of IML 2025 इंग्लैंड की लीजेंड टीम की भी हालत खस्ता, इंटरनेशनल मास्टर्स T20 लीग से पकड़ा बाहर का रास्ता, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kumar Sangakkara s power packed ton helps Sri Lanka Masters knock England Masters out of IML 2025

इंग्लैंड की लीजेंड टीम की भी हालत खस्ता, इंटरनेशनल मास्टर्स T20 लीग से पकड़ा बाहर का रास्ता

  • इंग्लैंड की मुख्य टीम की तरह उनकी लीजेंड टीम की भी हालत खस्ता लग रही है और टीम T20 लीग से बाहर हो गई है। श्रीलंका ने टीम को चौथे मैच में हराया और इसी के साथ इंग्लैंड मास्टर्स इंटरनेशनल मास्टर्स लीग से बाहर हो गए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 March 2025 06:53 AM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड की लीजेंड टीम की भी हालत खस्ता, इंटरनेशनल मास्टर्स T20 लीग से पकड़ा बाहर का रास्ता

इंग्लैंड की टीम हाल ही में भारत आई थी, जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इन 8 मैचों में से इंग्लैंड की टीम एक ही मुकाबला जीत पाई थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान पहुंची, जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी थी। उस टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान की टीम एक मुकाबला तक नहीं जीत पाई। ऐसी ही हालत इंग्लैंड की लीजेंड टीम की हो रही है। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 में खेल रहे हैं, लेकिन टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं।

इतना ही नहीं, इंग्लैंड मास्टर्स टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। कुमार संगकारा ने शानदार शतक के साथ श्रीलंका मास्टर्स को इंग्लैंड मास्टर्स पर नौ विकेट से शानदार जीत दिलाई। इसी के साथ श्रीलंका की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और सोमवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने अंतिम ग्रुप चरण को जीतने के साथ टीम इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:इंडिया पर तंज कसने के चक्कर में तारीफ कर बैठे अफरीदी, बोले- अगर वर्ल्ड टीम भी…

इस हार के साथ ही इंग्लैंड मास्टर्स के टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। हालांकि, प्रतियोगिता में उनके पास एक और मैच बचा है। इस बीच संगकारा की टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली थी, इसलिए वे आत्मविश्वास से भरे हुए खेल में उतरे और पहले गेंदबाजी करने का उनका फैसला सही साबित हुआ। श्रीलंका के गेंदबाजों ने इंग्लैंड मास्टर्स को 20 ओवर में 146/5 के मामूली स्कोर पर रोक दिया। इस मुकाबले में भी कुमार संगकारा ने शतक जड़ दिया। मैच को 15.4 ओवर में समाप्त भी कर दिया। संगकारा ने 47 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और एक छक्का शामिल था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |