MS Dhoni is not my friend he is my guru says Khaleel Ahmed एमएस धोनी ने पूरा किया था खलील अहमद का सपना, अब तेज गेंदबाज ने कहा- वह मेरे दोस्त या भाई नहीं, बल्कि..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni is not my friend he is my guru says Khaleel Ahmed

एमएस धोनी ने पूरा किया था खलील अहमद का सपना, अब तेज गेंदबाज ने कहा- वह मेरे दोस्त या भाई नहीं, बल्कि...

  • एमएस धोनी ने खलील अहमद का सपना पूरा किया था, क्योंकि वे डेब्यू मैच में पहला ओवर फेंकना चाहते थे। अब तेज गेंदबाज ने कहा है कि वह मेरे दोस्त या भाई नहीं, बल्कि वह मेरे गुरु हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 10:56 PM
share Share
Follow Us on
एमएस धोनी ने पूरा किया था खलील अहमद का सपना, अब तेज गेंदबाज ने कहा- वह मेरे दोस्त या भाई नहीं, बल्कि...

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बयान दिया है। खलील अहमद ने कहा है कि एमएस धोनी उनके दोस्त नहीं हैं, बल्कि उनके गुरु हैं। आईपीएल 2024 में तहलका मचाने के बाद खलील अहमद को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रिजर्व प्लेयर्स में रखा गया था। वे अब टेस्ट सीरीज के दावेदार भी बन गए हैं, क्योंकि एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चाहिए। खलील अहमद और अर्शदीप सिंह इस रेस में बने हुए हैं।

खलील अहमद ने उस समय टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, जब एमएस धोनी टीम इंडिया का हिस्सा थे। खलील ने एशिया कप 2018 के साथ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने टीम के साथ अलग-अलग देशों की यात्रा की और न्यूजीलैंड में धोनी द्वारा तेज गेंदबाज को फूल दिए जाने की तस्वीर वायरल हुई। इसी तस्वीर को लेकर खलील ने बात की और पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को लेकर ये भी बताया कि उन्होंने पहले ओवर में गेंदबाजी करने के उनके सपने को सच कर दिया।

ये भी पढ़ेंः कप्तानी की चाह लिए घूम रहे हैं जसप्रीत बुमराह? उदाहरण देकर बोले- हम बल्ले के पीछे नहीं छिपते

आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर खलील अहमद ने कहा, "हम न्यूजीलैंड में थे, माही भाई के प्रशंसकों ने उन्हें फूल दिए थे, उन्होंने मुझे दिए और कुछ प्रशंसकों ने एक फोटो भी ली, यह मेरे लिए काफी यादगार था। माही भाई मेरे दोस्त नहीं हैं, मेरे बड़े भाई भी नहीं हैं, बल्कि वे मेरे गुरु हैं।"

खलील ने आगे कहा, "बचपन से ही मैं भारत की ओर से पहला ओवर करने वाला गेंदबाज बनना चाहता था, क्योंकि मैंने ज़हीर खान को बड़ा होते हुए देखा था। एशिया कप में माही भाई ने मुझे पहला ओवर फेंकने के लिए कहा। मैं इतनी तेजी से भागा और टीम से दूर भागा कि मुझे लगा कि अगर मैंने समय दिया तो शायद वह अपना मन न बदल लें।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |