NZ vs Pak Pakistan Chased 200 plus total to win a T20I by 9 or more wickets third time जो दूसरी टीमें नहीं कर पाईं पाकिस्तान ने तीन बार कर दिखाया, टी-20 में हैरान करने वाला कारनामा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs Pak Pakistan Chased 200 plus total to win a T20I by 9 or more wickets third time

जो दूसरी टीमें नहीं कर पाईं पाकिस्तान ने तीन बार कर दिखाया, टी-20 में हैरान करने वाला कारनामा

  • पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मैच में हरा दिया। खास बात यह रही कि पाकिस्तान ने 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 March 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
जो दूसरी टीमें नहीं कर पाईं पाकिस्तान ने तीन बार कर दिखाया, टी-20 में हैरान करने वाला कारनामा

पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मैच में हरा दिया। खास बात यह रही कि पाकिस्तान ने 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की, वह भी मात्र एक विकेट खोकर। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पाकिस्तान ने तीसरी बार मात्र एक विकेट खोकर 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टी-20 मैच जीता है। बाकी कोई भी टीम अभी तक ऐसा कारनामा अंजाम नहीं दे पाई है। पाकिस्तान की टीम ने आज ऑकलैंड में खेले गए मैच में 207 रनों का लक्ष्य मात्र एक विकेट खोकर हासिल किया। इससे पहले उसने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 203 रन बनाकर मैच जीता था। वहीं, 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेज करते हुए 205 रन बनाए थे। इन दोनों मौकों पर भी उसने नौ विकेट से जीत हासिल की थी।

तीसरे टी-20 में क्या हुआ
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने हसन नवाज की 45 गेंद में खेली गई नाबाद 105 रन की पारी से शुक्रवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हराकर श्रृंखला जीवंत रखी। न्यूजीलैंड ने पांच मैच की श्रृंखला के शुरूआती दोनों मैच नौ विकेट और पांच विकेट से जीते थे। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद घरेलू टीम को 19.5 ओवर में 204 रन पर समेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए नवाज ने अपना पहला शतक जड़ा जिसमें कप्तान सलमान अली आगा (31 गेंद में 51 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 133 रन की अटूट साझेदारी बनाने में अच्छा साथ निभाया और टीम ने पूरे चार ओवर रहते एक विकेट पर 207 रन बनाकर न्यूजीलैंड को विकेटों के लिहाज से टी20 में सबसे करारी शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें:आईपीएल में चमक बिखेरेने को तैयार, इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रहेगी नजर; PHOTOS
ये भी पढ़ें:भूल जाएंगे ग्लेन फिलिप्स, हारिस रऊफ का यह कैच कर देगा हैरान; Video

नवाज पहले दो मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे। न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमैन ने 44 गेंद में 94 रन बनाये जिसमें 11 चौके और चार छक्के जड़े थे। न्यूजीलैंड ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये। कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 31 रन और टिम सिफर्ट ने 19 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 29 रन देकर तीन विकेट झटककर शानदार गेंदबाजी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए हारिस ने 20 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 41 रन बनाकर तेज शुरूआत कराई जिससे टीम ने चार ओवर में 50 रन बना लिए थे। काइल जैमीसन ने पहले दो ओवर में 30 रन लुटाए। नवाज ने इस तरह 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और सलमान ने 30 गेंद में अपना पहला अर्धशतक बनाया।