Pat Cummins is desperate to win the Border Gavaskar series against India said This is a trophy that I have never won भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने को बेताब हैं पैट कमिंस, बोले- ये एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे मैंने पहले कभी…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins is desperate to win the Border Gavaskar series against India said This is a trophy that I have never won

भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने को बेताब हैं पैट कमिंस, बोले- ये एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे मैंने पहले कभी…

  • कमिंस ने कहा कि यह एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे मैंने पहले कभी नहीं जीता है... यह एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे हमारे ग्रुप के बहुत से खिलाड़ी नहीं जीत पाए हैं। हमने टेस्ट ग्रुप के तौर पर पिछले कुछ सालों में कुछ बेहतरीन चीजें हासिल की हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Aug 2024 09:38 AM
share Share
Follow Us on
भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने को बेताब हैं पैट कमिंस, बोले- ये एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे मैंने पहले कभी…

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बेताब हैं। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा पीढ़ी के अधिकांश खिलाड़ियों के लिए यह एक अधूरा सपना रहा है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने 2014-15 के बाद भारत के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। वहीं टीम इंडिया पिछले दो बार से कंगारुओं को उन्हीं की धरती पर धूल चटाते हुए आए हैं। भारत की नजरें इस बार लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर रौंदना चाहेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें भारत के विजयरथ को रोक सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी।

भारत के खिलाफ चार सीरीज खेल चुके पैट कमिंस ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए बताया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतना मौजूदा पीढ़ी के अधिकांश खिलाड़ियों के लिए एक अधूरा सपना रहा है। हालांकि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भरोसा है कि उनकी टीम घरेलू मैदान पर यह काम पूरा कर सकती है।

कमिंस ने कहा, "यह एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे मैंने पहले कभी नहीं जीता है... यह एक ऐसी ट्रॉफी है जिसे हमारे ग्रुप के बहुत से खिलाड़ी नहीं जीत पाए हैं। हमने टेस्ट ग्रुप के तौर पर पिछले कुछ सालों में कुछ बेहतरीन चीजें हासिल की हैं। आप हर घरेलू सीरीज जीतने के लिए खुद पर भरोसा करते हैं। मुझे लगता है कि आपको टीमों के शीर्ष स्तर पर रहने की कोशिश करनी चाहिए। इस गर्मी में हमारे सामने यही है।"

उन्होंने आगे कहा, "वे वास्तव में एक अच्छी टीम हैं। हम उनके साथ काफी खेलते हैं, हम उन्हें वास्तव में अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन हमें लगता है कि हम वास्तव में अच्छी स्थिति में हैं।"

हालांकि, पिछले साल भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को धूल चटाई थी, वहीं वनडे वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया भारत को हराने में कामयाब रहा था।