रणजी ट्रॉफी: मुंबई की नॉकआउट की उम्मीदें हुईं जिंदा, रहाणे ब्रिगेड के सामने अब होगी ये चुनौती
- रणजी ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली मुंबई टीम की नॉकआउट की उम्मीदें जिंदा हो गई हैं। बड़ौदा पर महाराष्ट्र की 439 रन से जीत से मुंबई की नॉकआउट की उम्मीदें बरकरार हैं।

मुकेश चौधरी और रजनीश गुरबानी की घातक गेंदबाजी से महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां बड़ौदा पर 439 रन की बड़ी जीत दर्ज की। बड़ौदा को जीत के लिए 617 रन का असंभव जैसा लक्ष्य मिला था और मैच के आखिरी दिन उसकी कोशिश ऑल आउट होने बच कर एक अंक हासिल करने की थी। टीम हालांकि इस प्रयास में बुरी तरह से विफल रही और 36 ओवर में 177 रन पर आउट हो गई। बड़ौदा की हार से गत चैंपियन मुंबई की रणजी ट्रॉफी के नॉक-आउट चरण के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें जीवंत हो गई हैं। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं।
जम्मू-कश्मीर टीम शीर्ष पर काबिज
चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश ने 76 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि विदर्भ की टीम को छोड़कर महाराष्ट्र की टीम से जुड़े गुरबानी ने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इस मैच के बाद ग्रुप तालिका में जम्मू-कश्मीर 29 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि बड़ौदा 27 अंक के साथ दूसरे और मुंबई 22 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र सहित ग्रुप की अन्य टीमें नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हैं।
रहाणे ब्रिगेड के सामने अब ये चुनौती
मुंबई का अगला मुकाबला मेघालय से है और टीम इस मैच से सात अंक हासिल कर अपने कुल अंक को 29 तक पहुंच कर नॉकआउट चरण के लिए दावा पेश कर सकती है। बड़ौदा के सामने जम्मू-कश्मीर की चुनौती होगी और इस मैच को जीतने या पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम का नॉकआउट में स्थान तय हो जाएगा। अगरतला में खेला ग्रुप के एक अन्य मैच में सेना ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर त्रिपुरा के खिलाफ तीन अंक हासिल किए जबकि शिलांग में खेले गए मुकाबले में ओडिशा ने मेघालय को पारी और 56 रन से हराया।
मुंबई को 1 दशक बाद ऐसी हार मिली
जम्मू-कश्मीर ने हाल ही में सितारों से सजी मुंबई को पांच विकेट से हराया था। जम्मू-कश्मीर ने 42 बार के रणजी चैंपियन के खिलाफ एक दशक के बाद जीत दर्ज की। टीम ने मुंबई को इससे पहले 2014 में वानखेड़े स्टेडियम में हराया था। जम्मू-कश्मीर के लिए रणजी में यह सबसे बड़ी जीत में से एक है क्योंकि मुंबई की टीम में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के अलावा अनुभवी अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी शामिल थे।