Shardul Thakur score century against Jammu and Kashmir in Ranji Trophy celebration goes viral on social media शतक लगाने के बाद शार्दुल ठाकुर का धांसू जश्न, पंत-रहाणे के साथ मुंबई के खेमे ने खड़े होकर बजाई ताली, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shardul Thakur score century against Jammu and Kashmir in Ranji Trophy celebration goes viral on social media

शतक लगाने के बाद शार्दुल ठाकुर का धांसू जश्न, पंत-रहाणे के साथ मुंबई के खेमे ने खड़े होकर बजाई ताली

  • शार्दुल ठाकुर ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शतक लगाकर सबका ध्यान खींचा। शार्दुल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
शतक लगाने के बाद शार्दुल ठाकुर का धांसू जश्न, पंत-रहाणे के साथ मुंबई के खेमे ने खड़े होकर बजाई ताली

स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर से मुंबई को रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन दमदार वापसी कराई। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दूसरी पारी में उन्होंने दमदार शतक लगाया। पहली पारी में 86 रन से पिछड़ने के बाद मुंबई ने दूसरी पारी में 101 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन शार्दुल ने तनुष कोटियान के साथ आठवें विकेट के लिए 173 रन की अटूट साझेदारी करके पारी को संभाला। शतक पूरा करने के बाद शार्दुल ने दमदार जश्न मनाया, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शार्दुल ने 105 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 17 बाउंड्री लगाई। शार्दुल ने इससे पहले पहली पारी में भी शतक लगाया था। शार्दुल चोटिल होने के बाद भारतीय टीम से बाहर होने के बाद वापसी की कोशिश में हैं, हालांकि पिछली कुछ सीरीज में चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया है लेकिन जम्मू कश्मीर के खिलाफ उनके इस शतक ने वापसी की उम्मीद को फिर से जगा दिया है।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने शार्दुल और कोटियान की पारियों की बदौलत सात विकेट पर 274 रन बनाकर 188 रन की बढ़त हासिल कर ली है। शार्दुल को इस पारी के दौरान पैर में जकड़न की समस्या से जूझना पड़ा। कोटियान ने भी एक बार फिर टीम को मुश्किल से बाहर निकालने में योगदान दिया।

ये भी पढ़ें:ICC की 'टेस्ट टीम ऑफ द ईयर' में तीन भारतीय, रोहित-कोहली को नहीं मिली जगह

रोहित शर्मा (28) और यशस्वी जायसवाल (26) ने पहले विकेट के लिए तेजी से 54 रन जोड़कर दूसरी पारी में मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। श्रेयस अय्यर (17) और अजिंक्य रहाणे (16) ने क्रीज पर पैर जमाने के बाद विकेट गंवाए। मुंबई का स्कोर बिना विकेट के 54 रन से सात विकेट पर 101 रन हो गया लेकिन शार्दु और कोटियान ने अटूट शतकीय साझेदारी करके पारी को संवारा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |