शुभमन गिल कैसे कप्तान हैं? राशिद खान ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बोले- IPL में ऐसा किया तो...
- राशिद खान ने शुभमन गिल की कप्तानी की तारीफ की है। उन्होंने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। राशिद ने कहा कि आईपीएल गिल के लिए दबाव में साहसिक फैसले करने का सबसे अच्छा मौका है।

अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान का कहना है कि आईपीएल में प्रदर्शन का दबाव विश्व कप से अधिक है और गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान के रूप में शुभमन गिल के पास एक बेहतरीन कप्तान के रूप में अपनी साख साबित करने के लिए साहसिक निर्णय लेने का शानदार मौका है। गुजरात टाइटंस में गिल की अगुआई में खेलने वाले राशिद ने अपने कप्तान की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें एक महान कप्तान बनने के सभी गुण हैं।
'नेतृत्वकर्ता बनने के सभी गुण हैं'
राशिद ने ‘जियो हॉटस्टार’ की स्पेशल सीरीज ‘जेन गोल्ड’ में कहा, ‘‘एक नेतृत्वकर्ता के रूप में शुभमन का भविष्य बहुत उज्जवल है। केवल एक बल्लेबाज के रूप में ही नहीं बल्कि जिस तरह से वह सोचता है और खेल को समझता है उसमें भी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह एक योजना के साथ आता है। वह बहुत शांत है और जब आप उसे मैदान पर देखते हैं-जिस तरह से वह टीम, गेंदबाजों और समग्र माहौल का प्रबंधन करता है तो उसमें एक महान नेतृत्वकर्ता बनने के सभी गुण हैं। वह इतनी बड़ी लीग में कप्तानी कर रहा है और यहां दबाव विश्व कप से भी अधिक है।’’ इस 26 वर्षीय लेग स्पिनर ने कहा, ‘‘एक कप्तान के तौर पर यह उसके लिए दबाव में प्रदर्शन करने और साहसिक फैसले लेने का सबसे अच्छा मौका है।’’
'उस अनुभव ने बढ़ने में मदद की'
हार्दिक पांड्या के अस्वस्थ होने पर संक्षिप्त समय के लिए टाइटंस की कप्तानी करने के बारे में राशिद ने कहा कि 2022 सत्र के दौरान मिले अवसर ने उन्हें एक नेतृत्वकर्ता के तौर पर विकसित होने में मदद की जिससे उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सपना सच होने जैसा था। उस अनुभव ने मुझे आगे बढ़ने में मदद की, ना केवल लीग में बल्कि तब भी जब मैं अफगानिस्तान का नेतृत्व करने के लिए वापस लौटा। मैंने अलग तरह से सोचना शुरू किया।’’
'जो आपको परखती हैं और एक...'
राशिद ने कहा, ‘‘चार-पांच साल पहले की तुलना में मेरी मानसिकता में बदलाव आया है। कप्तानी के उस दौर ने मेरी मदद की और 2024 (टी20 विश्व कप) में अफगानिस्तान के सेमीफाइनल तक पहुंचने में भूमिका निभाई। आईपीएल आपको अलग-अलग परिस्थितियों और स्थितियों से रूबरू कराता है, जो आपको परखती हैं और एक बेहतर नेतृत्वकर्ता और खिलाड़ी के रूप में आकार देती हैं।’’ राशिद ने कहा कि टी20 प्रारूप में गेंदबाजों के लिए स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण हो गई हैं क्योंकि बल्लेबाज अब उच्च जोखिम वाला दृष्टिकोण अपनाते हैं।