RCB ने फैंस के लिए किया बड़ा ऐलान, कोलकाता के खिलाफ रद्द हुए मैच के टिकट का मिलेगा फुल रिफंड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रद्द हुए मैच के टिकट के पैसे रिफंड करने का ऐलान किया है। आरसीबी इस तरह आईपीएल प्लेऑफ के एक कदम और करीब पहुंच गई है जबकि केकेआर दौड़ से बाहर हो गई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का 58वां मुकाबला शनिवार को भारी बारिश के कारण बगैर एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया है। मैच देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा झटका लगा। क्योंकि फैंस को बेंगलुरु में अगले मैच के लिए शुक्रवार तक का इंतजार करना पड़ेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को एम चिन्नास्वामी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुए मैच के लिए टिकट की पूरी राशि वापस करने की घोषणा की।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बयान में कहा, "क्योंकि 17 मई 2025 को आरसीबी और केकेआर के बीच मैच खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया था, इसलिए सभी वैध टिकट धारक फुल रिफंड के पात्र हैं।"
बयान में आगे कहा गया, ''डिजिटल टिकट धारकों को टिकट बुक करने के लिए उपयोग किए गए खाते में 10 वर्किंग डे के भीतर उनका रिफंड प्राप्त होगा। यदि आपको 31 मई तक रिफंड नहीं मिलता है, तो कृपया मामले को आगे बढ़ाने के लिए अपने बुकिंग विवरण के साथ refund@ticketgenie.in पर एक ईमेल भेजें। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच बारिश के कारण रद्द। दोनों टीमों को एक एक अंक मिला।
मैदानी अंपायरों ने रात करीब 10:24 बजे आखिरी बार मैदान का निरीक्षण किया और मैच रद्द करने का औपचारिक ऐलान कर दिया। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो गई है जबकि आरसीबी 17 अंकों के साथ प्लेऑफ़ के और क़रीब पहुंच गई है। इस समय अंक तालिका में आरसीबी शीर्ष पर पहुंच गई है।
आरसीबी इस तरह आईपीएल प्लेऑफ के एक कदम और करीब पहुंच गई है जबकि केकेआर दौड़ से बाहर हो गई है। आरसीबी के अब 12 मैच में 17 अंक हैं और बचे हुए दो मैच में से एक में जीत उनके लिए प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए काफी होगी। फिलहाल वे गुजरात टाइटन्स (16 अंक) से आगे तालिका में शीर्ष पर हैं। आरसीबी 23 मई को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी जिसके बाद 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच होगा।