Rohit Sharma s Call To Opt Out Of Sydney Test was not PR Stunt says Amit Mishra says Retirement is Rohit s decision सिडनी टेस्ट से हटना क्या रोहित शर्मा का PR स्टंट था? अमित मिश्रा बोले- ऐसे एक कप्तान का नाम बताइए जिसने…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma s Call To Opt Out Of Sydney Test was not PR Stunt says Amit Mishra says Retirement is Rohit s decision

सिडनी टेस्ट से हटना क्या रोहित शर्मा का PR स्टंट था? अमित मिश्रा बोले- ऐसे एक कप्तान का नाम बताइए जिसने…

  • क्या सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने खुद को बाहर रखे पीआर स्टंट किया? इस पर अमित मिश्रा ने कहा है कि ये पीआर एक्टिविटी नहीं थी। उन्होंने खुद को बाहर रखा था। रिटायरमेंट का फैसला रोहित का होना चाहिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 March 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
सिडनी टेस्ट से हटना क्या रोहित शर्मा का PR स्टंट था? अमित मिश्रा बोले- ऐसे एक कप्तान का नाम बताइए जिसने…

भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा के टेस्ट करियर को लेकर बयान दिया है। रोहित शर्मा का टेस्ट करियर हिचकोले खा रहा है, क्योंकि उनकी फॉर्म रेड बॉल क्रिकेट में लंबे समय से खराब रही है। ऐसे में उनके रिटायरमेंट की चर्चा है, जिसको लेकर मिश्रा का मानना ​​है कि चयनकर्ताओं के पास उन्हें नहीं चुनने का विकल्प है, लेकिन यह रोहित शर्मा पर भी निर्भर करता है कि वह खेलना जारी रखना चाहते हैं या नहीं। इसके अलावा ये भी सामने आ रहा है कि रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले से खुद को बाहर रखा था। इस पर चर्चा हुई कि रोहित शर्मा की तरफ से ये पीआर स्टंट था। इस पर भी मिश्रा ने अपनी राय दी।

अमित मिश्रा ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैं इस पर बहुत ही स्पष्ट रूप से बात करने जा रहा हूं। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि कोई भी क्रिकेटर हमसे पूछकर क्रिकेट नहीं खेलना शुरू करता। इसलिए, जिस तरह के दबाव से वह गुजरा है, हम उस दौर में उसके साथ नहीं थे, इसलिए हमें नहीं पता कि उसे कितना दबाव सहना पड़ा। इसलिए, मुझे निजी तौर पर लगता है कि यह उनका निर्णय होना चाहिए। जिस दिन उन्हें लगेगा कि वे अब और नहीं खेल सकते, वे खुद ही संन्यास ले लेंगे। रोहित की इच्छा का चयनकर्ताओं से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें मत चुनिए। यह चयनकर्ताओं की पसंद है। संन्यास रोहित का फैसला है।"

ये भी पढ़ें:किंग कोहली के लिए दो मार्च है खास, 2008 में किया कमाल; आज भी मचाएंगे धमाल?

स्पिनर ने कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की और कहा, "आप मुझे बताइए, इस समय उनसे बेहतर कौन है? टेस्ट क्रिकेट में क्या कोई उनके जैसा दबाव झेल सकता है? हालांकि वह संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन आप एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताइए जो उस दबाव को झेल सकता है। निश्चित रूप से, आप युवा खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और उन्होंने यही किया है। ऐसे एक कप्तान का नाम बताइए जिसने ऑस्ट्रेलिया में खुद को बाहर रखने का फैसला किया।"

खुद को टीम से बाहर रखने के उनके फैसले को पीआर स्टंट बताया गया। इस पर अमित मिश्रा ने कहा, "यह कोई पीआर एक्टिविटी नहीं थी; ऐसा मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं। उनका स्वभाव ऐसा नहीं है। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो अपने पीआर के लिए ऐसा कुछ करेंगे।" बता दें कि दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने हाल ही में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि बीसीसीआई ने हाल ही में जो गाइडलाइन्स बनाई हैं, उनसे टीम पर क्या फर्क पड़ेगा। एक नियम जो वे चाहते हैं वह यह होना चाहिए कि कोई भी खिलाड़ी पीआर एजेंसी को हायर ना करे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |