किंग कोहली के लिए दो मार्च है खास, 2008 में किया कमाल; आज भी मचाएंगे धमाल?
- विराट कोहली आज अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेलेंगे। वैसे यह पहली बार नहीं है जब दो मार्च के दिन विराट कोहली कोई खास उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं। इससे पहले साल 2008 में भी उन्होंने कमाल किया था, तब भी तारीख दो मार्च ही थी।

विराट कोहली आज अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेलेंगे। वैसे यह पहली बार नहीं है जब दो मार्च के दिन विराट कोहली कोई खास उपलब्धि हासिल करने जा रहे हैं। इससे पहले साल 2008 में भी उन्होंने कमाल किया था, तब भी तारीख दो मार्च ही थी। वह मैच था अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल, जहां पर टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में खिताब जीता था। इस बार भी दो मार्च का मुकाबला कम खास नहीं है। एक तरफ जहां विराट कोहली के लिए यह निजी उपलब्धि वाला है। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में जीत दर्जकर भारतीय टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी।
आज कोहली के लिए ऐतिहासिक मैच
गौरतलब है कि आज विराट कोहली के लिए ऐतिहासिक मैच है। कोहली ने अभी तक 299 वनडे मैच खेले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच कोहली का 300वां मैच है। अभी तक कोहली के रिकॉर्ड काफी शानदार हैं। विराट कोहली ने 299 मैचों में 58.2 के औसत से 14,085 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.42 रहा है। कोहली ने अभी तक 51 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं। छत्तीस साल के कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में ही फॉर्म में वापसी की है। उन्होंने पाकिस्तान पर छह विकेट से मिली जीत में अपना 82वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया । इससे पहले वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे।
साल 2008 में क्या हुआ
साल 2008 में विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। तब भारतीय टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से था। कुआलालंपुर में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे। कोहली ने 19 रनों की संक्षिप्त पारी खेली थी। बाद में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को यह मैच जिता दिया था। बारिश से प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम 25 ओवरों में आठ विकेट खोकर 103 रन ही बना पाई थी। इस मैच में कोहली के साथी रविंद्र जडेजा भी मौजूद थे, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी में 11 रन जोड़े। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए दो विकेट निकाले थे।