Virat Kohli s wife Anushka Sharma and brother vikas Kohli to reach Dubai for his 300th ODI match विराट कोहली के 'तिहरे शतक' की गवाह बनेंगी अनुष्का शर्मा, किंग कोहली के बड़े भाई भी पहुंच रहे हैं दुबई, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli s wife Anushka Sharma and brother vikas Kohli to reach Dubai for his 300th ODI match

विराट कोहली के 'तिहरे शतक' की गवाह बनेंगी अनुष्का शर्मा, किंग कोहली के बड़े भाई भी पहुंच रहे हैं दुबई

  • विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और बड़े भाई विकास कोहली भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के 300वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए रविवार को दुबई पहुंचेंगे। न्यूजीलैंड से आज भारत का सामना है।

Vikash Gaur एएनआई, नई दिल्लीSun, 2 March 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के 'तिहरे शतक' की गवाह बनेंगी अनुष्का शर्मा, किंग कोहली के बड़े भाई भी पहुंच रहे हैं दुबई

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी रविवार 2 मार्च को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम करने वाले हैं। आज उनके लिए खास दिन है और स्पेशल डे के लिए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बड़े भाई विकास कोहली दुबई पहुंच रहे हैं। विराट के लिए ये खास दिन इसलिए है, क्योंकि वे आज 300वें वनडे इंटरनेशनल मैच में उतरने वाले हैं। रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ होने वाले ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में विराट 300 वनडे मैच खेलने वाले सातवें भारतीय स्टार बन जाएंगे।

बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले, सूत्रों ने बताया कि अनुष्का शर्मा और विकास कोहली बल्लेबाजी के महारथी के इस ऐतिहासिक क्षण में मौजूद रहेंगे। सूत्रों ने बताया, "अनुष्का शर्मा और विकास कोहली (विराट कोहली के बड़े भाई) विराट कोहली के 300वें वनडे मैच के लिए रविवार को दुबई पहुंचेंगे।" अनुष्का शर्मा उस समय भी विराट कोहली के साथ मौजूद थीं, जब वे मोहली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे थे। विराट कोहली किसी भी खास लम्हे के दौरान पत्नी और परिवार को अपने साथ ही देखना पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रिपल सेंचुरी से एक कदम दूर हैं कोहली, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के हैं बादशाह

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतक जड़कर अपनी फॉर्म को साबित किया था। ऐसे में उनके बल्ले से अगर 300वें वनडे इंटरनेशनल मैच में बड़ी पारी निकले तो हैरान मत होना, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में उन्होंने शतक जड़ा था। हालांकि, पिछले साल खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कीवी टीम के खिलाफ विराट फेल नजर आए थे। विराट कोहली ने पिछले मैच में 51वां वनडे शतक जड़ा था और 14 हजार रनों का आंकड़ा भी पार किया था। वे अब तक खेले 299 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 14,085 रन बना चुके हैं। उनका औसत 58.20 का है। आईसीसी इवेंट में भी विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।