Rohit Sharma special knock in Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ Dubai कप्तान चला सीना तान, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा की शानदार फिफ्टी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma special knock in Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ Dubai

कप्तान चला सीना तान, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा की शानदार फिफ्टी

  • Rohit Sharma IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सभी की निगाहें कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी थीं। रोहित ने भी बिल्कुल सॉलिड अंदाज में अपने फैन्स को जवाब दिया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 March 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
कप्तान चला सीना तान, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा की शानदार फिफ्टी

Rohit Sharma IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सभी की निगाहें कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी थीं। रोहित ने भी बिल्कुल सॉलिड अंदाज में अपने फैन्स को जवाब दिया है। खिताबी मुकाबले में कप्तान चला है सीना तान। जीहां, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का बेहतरीन ढंग से जवाब देते हुए रोहित ने शानदार अर्धशतक लगा दिया है। न्यूजीलैंड के 252 रनों के लक्ष्य के सामने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी मैदान में उतरी। रोहित ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने कीवी गेंदबाज काइल जैमिसन को छक्का लगाकर रन बनाने की शुरुआत की।

धाकड़ शुरुआत
रोहित की बल्लेबाजी की बदौलत आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर तक बिना विकेट गंवाये 93 रन बना लिए। उस वक्त तक रोहित 65 रन और शुभमन गिल 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत को जीत के लिए 35 ओवर में 159 रन चाहिए थे। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिस्ट्री गर्ल संग दिखे चहल, फैन्स ने ऐसे किया रिएक्ट
ये भी पढ़ें:भारतीय स्पिनर्स के सामने नहीं चला कीवी बल्लेबाज का हथियार, कैसे लैथम हुए फ्लॉप

किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा
रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। जहां उन्होंने तेज गेंदबाजों पर मनचाहे ढंग से शॉट्स लगाए, वहीं स्पिनर्स पर भी अच्छे शॉट्स लगाए। गौरतलब है कि आईसीसी नॉकआउट मुकाबले में यह रोहित शर्मा का सबसे बड़ा स्कोर है। अभी तक रोहित आईसीसी सेमीफाइनल और फाइनल में बड़ी पारियां नहीं खेल पाए थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने इस धारणा को भी पूरी तरह से बदलकर रख दिया। उन्हें दूसरे छोर से शुभमन गिल का भी खूब साथ मिला।