rohit sharma thanks old friend abhishek nayar who recently sacked by bcci रोहित शर्मा ने पुराने दोस्त अभिषेक नायर को कहा शुक्रिया, BCCI ने किया है बर्खास्त, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़rohit sharma thanks old friend abhishek nayar who recently sacked by bcci

रोहित शर्मा ने पुराने दोस्त अभिषेक नायर को कहा शुक्रिया, BCCI ने किया है बर्खास्त

रोहित शर्मा ने अपने पुराने दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को शुक्रिया कहा है। बीसीसीआई ने हाल ही में नायर को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था। उनके अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप, एडेप्टेशन कोच सोहम देसाई को भी बर्खास्त किया गया है।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाTue, 22 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा ने पुराने दोस्त अभिषेक नायर को कहा शुक्रिया, BCCI ने किया है बर्खास्त

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पुराने दोस्त अभिषेक नायर को धन्यवाद दिया जिन्हें कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा राष्ट्रीय टीम के सहायक कोच पद से हटा दिया गया था। सैंतीस वर्षीय रोहित ने सोमवार को लिखा, ‘धन्यवाद भाई अभिषेक नायर। ’

रोहित ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए नाबाद 76 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अर्धशतक पूरा करने का जश्न मनाते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की और ‘कैप्शन’ में नायर को टैग किया था।

रोहित और नायर का बहुत पुराना रिश्ता है। दोनों घरेलू सर्किट में मुंबई के लिए साथ साथ खेले हैं। जब भी भारतीय कप्तान शहर में होते तो नायर उनके लिए निजी सत्र आयोजित करते।

नायर की कोचिंग विशेषज्ञता का सभी खिलाड़ी सम्मान करते हैं। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को भी उनके मार्गदर्शन से फायदा हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विजयी पारी खेलने के बाद राहुल ने नायर के मार्गदर्शन से मिले फायदे को स्वीकार करते हुए कहा था, ‘अभिषेक नायर को बधाई। जब से वह भारतीय टीम में आए हैं, मैंने उनके साथ बहुत काम किया है। ’

ये भी पढ़ें:सपोर्ट स्टाफ में नई एंट्री ने लिखी नायर के एग्जिट की स्क्रिप्ट; इनसाइड स्टोरी
ये भी पढ़ें:BCCI के निकालने के बाद नायर को मिली नौकरी, इस टीम के सपोर्ट स्टाफ में हुए शामिल

बीसीसीआई ने हाल में भारत के निराशाजनक टेस्ट प्रदर्शन की समीक्षा के बाद नायर, क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप और एक अन्य सपोर्ट स्टाफ सोहम देसाई को बर्खास्त कर दिया था।

नायर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में वापस आ गए हैं लेकिन आईपीएल टीम ने उनकी भूमिका और पद के बारे में नहीं बताया है।

केकेआर ने जब पिछले साल अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था, वह टीम के सहायक कोच और मेंटॉर के रूप में शामिल थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |