Abhishek Nayar Joins KKR Support staff In IPL 2025 After Getting Sacked By BCCI BCCI के निकालने के बाद अभिषेक नायर को मिली नई नौकरी, IPL में इस टीम के सपोर्ट स्टाफ में हुए शामिल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Abhishek Nayar Joins KKR Support staff In IPL 2025 After Getting Sacked By BCCI

BCCI के निकालने के बाद अभिषेक नायर को मिली नई नौकरी, IPL में इस टीम के सपोर्ट स्टाफ में हुए शामिल

  • बीसीसीआई द्वारा कोच पद से बर्खास्त करने के बाद अभिषेक नायर को नई नौकरी मिल गई है। उनकी आईपीएल 2025 में केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में एंट्री हुई है।

Md.Akram भाषाSat, 19 April 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
BCCI के निकालने के बाद अभिषेक नायर को मिली नई नौकरी, IPL में इस टीम के सपोर्ट स्टाफ में हुए शामिल

भारतीय टीम के सहायक कोच पद से हाल ही में हटाए गए अभिषेक नायर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हो गए। इस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने शनिवार को इसकी घोषणा की, लेकिन उनकी भूमिका और पद की जानकारी साझा नहीं की है।

केकेआर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अभिषेक नायर, घर वापसी पर आपका स्वागत है।’’ नायर 2024 में जब टीम ने अपने आईपीएल खिताब के 10 साल के सूखे को खत्म किया था, तब सहायक कोच और मेंटोर (मार्गदर्शक) थे। उन्होंने केकेआर अकादमी में खिलाड़ी विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। केकेआर ने पहले की एक पोस्ट में खुलासा किया था कि वह सहायक कोच के रूप में वापसी कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही इसे ‘एक्स’ से हटा दिया।

ये भी पढ़ें:रोहित की ये बात नहीं मान रहे थे गंभीर-अगरकर, कप्तानी की हुई बहस; खुद किया खुलासा

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर के करीबी नायर जुलाई 2024 में राष्ट्रीय टीम के कोचिंग सदस्यों में शामिल हुए थे। लोकेश राहुल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के साथ अपने काम के लिए प्रशंसा अर्जित करने के बावजूद भारतीय टीम के पिछले साल के अंत में टेस्ट क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा के बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया।

ये भी पढ़ें:IPL में मैच फिक्सिंग का डर, BCCI ने किया अलर्ट; इसके झांसे में ना आएं प्लेयर

बीसीसीआई ने हालांकि इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला में बोर्ड ने सीतांशु कोटक को बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया था। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 की अभूतपूर्व हार का सामना करना पड़ा। टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-3 से शिकस्त मिली।