IPL में मैच फिक्सिंग का डर, BCCI ने सभी टीमों को किया अलर्ट; इस बिजनेसमैन के झांसे में ना आएं प्लेयर
- आईपीएल 2025 में मैच फिक्सिंग को लेकर बीसीसीआई ने सभी टीमों को आगाह किया है। बीसीसीआई ने यह भी बताया कि खिलाड़ियों को किसके झांसे में नहीं आना।

भारत में इस समय आईपीएल 2025 का धूम-धड़ाका जारी है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग फैंस का जमकर मनोरंजन कर रही है। हालांकि, एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आ रही है। दरअसल, IPL में मैच फिक्सिंग का डर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फिक्सिंग के खतरे को लेकर सभी 10 आईपीएल टीमों को अलर्ट कर दिया है। बीसीसीआई ने यह भी बताया कि खिलाड़ियों को किसके झांसे में नहीं आना?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सभी हितधारकों - मालिकों, खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और यहां तक कि कमेंटेटरों को भी अलर्ट किया है। बीसीसीआई की एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट (एसीएसयू) ने हैदराबाद के एक संदिग्ध बिजनेसमैन को लेकर चेतावनी दी है, जो आईपीएल में भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल करने का हर संभव प्रयास कर रहा है।
एसीएसयू का मानना है कि हैदराबाद के बिजनेसमैन के सट्टेबाजों से संबंध हैं और उसका भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने का पिछला रिकॉर्ड भी है। रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध शख्स खुद को फैन बताकर आईपीएल से जुड़े लोगों के करीब आने कोशिश कर रहा है। एसीएसयू ने संदिग्ध शख्स द्वारा किसी भी तरह से संपर्क साधने की कोशिश करने पर फौरन सूचना देने को कहा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजनेसमैन को कथित तौर पर टीम के होटलों और मैचों में खिलाड़ियों और कर्मचारियों से दोस्ती करने और संभावित टारगेट को निजी पार्टियों में आमंत्रित करने के प्रयास करते हुए देखा गया है। ऐसी भी जानकारी है कि वह न केवल टीम के सदस्यों को बल्कि उनके परिवारों को भी गिफ्ट की पेशकश कर रहा। वह साथ ही प्लेयर, कोच और कमेंटेटर्स के परिवार वालों को ज्वेलरी स्टोर और आलीशान होटल ले जाने का ऑफर दे रहा। बिजनेसमैन ने सोशल मीडिया के माध्यम से विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से संपर्क करने की भी कोशिश की।
पिछले महीने शुरू हुए आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक 31 मैच हो चुके हैं। पांच टीमें - गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार-चार जीत हासिल की हैं। पांचों टीमों के खाते में फिलहाल आठ-आठ अंक हैं। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स सात मैचों में सिर्फ दो मैच जीत सकी है और अंक तालिका में सबसे नीचे है। मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने चार-चार अंक हासिल किए हैं।