IPL 2025 Why Jitesh Sharma count 30s and 40 as fifty RCB finisher Says its a difficult job to bat at No 6 No.7 30-40 रन को फिफ्टी क्यों मानते हैं जितेश शर्मा? RCB फिनिशर ने कहा- इस नंबर पर बैटिंग करना मुश्किल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Why Jitesh Sharma count 30s and 40 as fifty RCB finisher Says its a difficult job to bat at No 6 No.7

30-40 रन को फिफ्टी क्यों मानते हैं जितेश शर्मा? RCB फिनिशर ने कहा- इस नंबर पर बैटिंग करना मुश्किल

  • जितेश शर्मा ने कहा है कि फिनिशर होना कठिन काम है। उन्होंने बताया कि वह 30 -40 रन को भी फिफ्टी क्यों मानते हैं? उन्होंने छठे-सातवें नंबर पर बैटिंग को मुश्किल करार दिया।

Md.Akram भाषाWed, 16 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
30-40 रन को फिफ्टी क्यों मानते हैं जितेश शर्मा? RCB फिनिशर ने कहा- इस नंबर पर बैटिंग करना मुश्किल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के फिनिशर जितेश शर्मा ने कहा कि निचले क्रम पर बल्लेबाजी से उनके लिए अपनी पारियों की अहमियत बढ़ गई है और अब वह 30 या 40 के स्कोर को भी अर्धशतक मानते हैं। जितेश आईपीएल 2025 में अक्सर छठे नंबर पर उतर रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ कुछ दिन पहले मिली जीत में 19 गेंद में 40 रन बनाए थे।

उन्होंने आरसीबी बोल्ड डायरीज के ताजा एपिसोड में कहा, ‘‘अब हर कोई फिनिशर ही है। लेकिन छठे-सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है क्योंकि जब से फिनिशर की भूमिका निभा रहा हूं, मैंने अर्धशतक नहीं लगाया है। पहले मैं अर्धशतक और शतक लगाता था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी उपलब्धि हासिल करने पर बल्ला उठाना अच्छा लगता था। लेकिन जब से फिनिशर बना हूं, अर्धशतक भी नहीं लगाया। 30 रन, 20 गेंद, 40 रन।’’

ये भी पढ़ें:क्या आपको अब तक...कोहली ने RCB फैंस को कर दिया ट्रोल, गले नहीं उतरी ये थ्योरी

उन्होंने कहा, ‘‘अब ये स्कोर ही पचास के जैसे हैं। अगर आप 30 गेंद में 60 या 70 रन बना रहे हैं तो यह शतक जैसा है। मैं खुश हूं अगर टीम जीत रही है तो।’’ जितेश ने कहा कि विकेटकीपर होने से उन्हें पिच और विरोधी बल्लेबाज को बेहतर समझने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा, ‘‘आपका दिमाग थक जाता है। फायदा यह है कि आप वहां से खेल पर नियंत्रण कर सकते हैं। आपको पता चल जाता है कि आपकी टीम के गेंदबाज इस विकेट पर क्या कर सकते हैं। आप दूसरी टीम के बल्लेबाजों को भांप सकते हैं।’’

ये भी पढ़ें:विराट कोहली का बल्ला हुआ 'चोरी', RCB ड्रेसिंग रूम में किसने की ऐसी हरकत? VIDEO

आरसीबी ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से रौंदा। फिल साल्ट (65 रन, 33 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और विराट कोहली (नाबाद 62, 45 गेंद, चार चौके, दो छक्के) के बीच पहले विकेट की 92 रन की तेजतर्रार साझेदारी से आरसीबी ने 174 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया। आरसीबी आईपीएल 2025 में 6 मैचों से चार जीत चुकी है। आरसीबी को सातवें मैच में शुक्रवार को पंजाब किंग्स से भिड़ना है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |