RR vs PBKS Nehal Wadhera hits fourth half century in the IPL registered his career best score in the tournament जयपुर में गरजा नेहल वढेरा का बल्ला, आईपीएल में लगाई चौथी फिफ्टी, राजस्थान के खिलाफ ताबड़तोड़ बनाए 70 रन, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RR vs PBKS Nehal Wadhera hits fourth half century in the IPL registered his career best score in the tournament

जयपुर में गरजा नेहल वढेरा का बल्ला, आईपीएल में लगाई चौथी फिफ्टी, राजस्थान के खिलाफ ताबड़तोड़ बनाए 70 रन

नेहल वढेरा ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। नेहल ने आईपीएल में चौथी फिफ्टी लगाई। नेहल ने जारी सीजन में 280 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर में गरजा नेहल वढेरा का बल्ला, आईपीएल में लगाई चौथी फिफ्टी, राजस्थान के खिलाफ ताबड़तोड़ बनाए 70 रन

पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज नेहल वढेरा ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत पंजाब की टीम 200 के पार पहुंचने में कामयाब रही। नेहल वढेरा ने जयपुर में खेले जा रहे मुकाबले में 37 गेंदों में 5 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 70 रन बनाए। मिचेल ओवन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे नेहल ने आईपीएल में अपनी चौथी फिफ्टी लगाई।

नेहल के क्रीज पर आते ही प्रभसिमरन भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 10 गेंद में 21 रन बनाए। इसके बाद वढेरा ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 44 गेंद में 67 रन जोड़े। श्रेयस अय्यर 25 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए। नेहल ने पांचवें विकेट के लिए शशांक सिंह के साथ 33 गेंद में 58 रन बनाए।

पंजाब का पांचवां विकेट 16वें ओवर में नेहाल वढ़ेरा के रूप में गिरा। उन्हें आकाश मधवाल ने हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। नेहाल वढ़ेरा ने 37 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाते हुए (70) रनों की पारी खेली। शशांक सिंह ने 30 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौके लगाते हुए (नाबाद 59)रनों की पारी खेली।

वहीं अजमतउल्लाह ओमरजई ने नौ गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 21) रन बनाये। पंजाब किंग्स ने मध्यम क्रम के बल्लेबाजों के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। राजस्थान रायल्स के लिए तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिये। रियान पराग, आकाश मघवाल और वेना मफाका ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढ़ें:RCB ने फैंस के लिए किया बड़ा ऐलान, रद्द हुए मैच के टिकट का मिलेगा फुल रिफंड

वढेरा ने आईपीएल में अपना चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने टूर्नामेंट में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी दर्ज किया। इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2023 में 64 रन बनाए थे। वढेरा ने 31 मैचों में 27.39 की औसत से 630 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 147.19 का है। वढेरा आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। पंजाब के बल्लेबाज ने 11 मैचों में 35 की औसत से 280 रन बनाए हैं। दो अर्धशतकों के साथ उनका स्ट्राइक-रेट 157.30 है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |