Saud Shakeel becomes first Pakistani player to get Timed Out in First Class Match after falling asleep in dressing Room ड्रेसिंग रूम में सो गया पाकिस्तानी बल्लेबाज, अंपायर ने दे दिया 'आउट'; 3 गेंदों में गिरे 4 विकेट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Saud Shakeel becomes first Pakistani player to get Timed Out in First Class Match after falling asleep in dressing Room

ड्रेसिंग रूम में सो गया पाकिस्तानी बल्लेबाज, अंपायर ने दे दिया 'आउट'; 3 गेंदों में गिरे 4 विकेट

  • पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील के साथ एक अजब घटना घट गई। वे एक फर्स्ट क्लास मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में सो गए। ऐसे में देर से क्रीज पर आने के लिए अंपायर ने उनको आउट कर दे दिया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 March 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
ड्रेसिंग रूम में सो गया पाकिस्तानी बल्लेबाज, अंपायर ने दे दिया 'आउट'; 3 गेंदों में गिरे 4 विकेट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सऊद शकील के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक अजब घटना घट गई। सऊद शकील ड्रेसिंग रूम में मैच के दौरान सो गए। वे बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर देरी से पहुंचे और ऐसे में अंपायर ने उनको आउट करार दे दिया। बल्लेबाज अगर निर्धारित समय में क्रीज पर नहीं पहुंचता है तो उसे टाइम्ड आउट दिया जा सकता है। यही सऊद शकील के साथ हुआ। इस वजह से 3 गेंदों में 4 विकेट गिरे। गेंदबाज को हैट्रिक भी मिल गई। पाकिस्तान की क्रिकेट में पहली बार किसी खिलाड़ी को टाइम्ड आउट दिया गया है।

दरअसल, पाकिस्तान टीम के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के कुछ दिन बाद सऊद शकील ने रावलपिंडी में घरेलू प्रेसिडेंट ट्रॉफी के फाइनल में हिस्सा लिया। इस दौरान वे अपने असामान्य तरीके से आउट होने के लिए रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हो गए। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की ओर से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शकील को टाइम्ड आउट घोषित कर दिया गया, क्योंकि वह समय पर बल्लेबाजी के लिए नहीं पहुंचे।

ये भी पढ़ें:ये कैसी मेजबानी है…टीम के लिए 6 और देश के लिए 15 दिन में खत्म हो गया ICC इवेंट

पाकिस्तान टेलीविजन टीम के तेज गेंदबाज मुहम्मद शहजाद ने लगातार गेंदों पर स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के कप्तान उमर अमीन और फवाद आलम को आउट कर दिया था। इसके बाद शकील क्रीज पर आए, लेकिन उन्होंने तीन मिनट से ज्यादा का वक्त लिया। इसके बाद विपक्षी टीम के कप्तान ने टाइम्ड आउट की अपील की और मैदानी अंपायर ने उस अपील को स्वीकार किया और सऊद शकील को टाइम्ड आउट मान लिया गया, जो प्रथम श्रेणी के इतिहास में एक दुर्लभ घटना है, क्योंकि वह इस तरह से आउट होने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।

शकील के आउट होने के बाद से 2023 वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज के टाइम्ड आउट होने का जिक्र भी सामने आ गया। रिपोर्ट्स की मानें तो उनको ड्रेसिंग रूम में नींद आ गई थी। ऐसे में वे देर से क्रीज पर पहुंचे। वहीं, विपक्षी टीम के गेंदबाज ने पहली दो बल्लेबाजों को आउट किया। तीसरी गेंद से पहले शकील टाइम्ड आउट हो गए और अगली गेंद पर फिर से उसे विकेट मिला। इस तरह 3 गेंदों पर चार विकेट मिले।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |