ICC ने किया Women's T20 वर्ल्ड कप 2023 की टीम का ऐलान, इस एक भारतीय को मिली जगह
ICC ने Women's T20 वर्ल्ड कप 2023 की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तान मेग लैनिंग नहीं हैं, जिन्होंने अपनी टीम को लगातार तीसरी बार चैंपियन बनाया है। इस टीम में एक भारतीय को जगह मिली है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तान मेग लैनिंग नहीं हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम को छठी बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनाया है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरा खिताब जीता है। आईसीसी ने प्रदर्शन के आधार पर टीम ऑफ द टूर्नामेंट में 11 खिलाड़ियों को जगह दी है।
आईसीसी ने इंग्लैंड की कप्तान नैट स्कीवर ब्रंट को कप्तान चुना है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया की 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जबकि साउथ अफ्रीका की 3 खिलाड़ियों को आईसीसी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में चुना गया है। इंग्लैंड की दो, जबकि भारत और वेस्टइंडीज की एक-एक खिलाड़ी को इस प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। इनमें से वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल नहीं खेली। अन्य टीमों के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल खेले।
इस टीम में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी ऋचा घोष हैं, जिनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने बल्ले से जमकर रन बनाए थे और विकेट के पीछे भी असाधारण प्रदर्शन किया था। ऋचा ने 5 मैचों में कुल 136 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा था, लेकिन कई अच्छी पारियां भारत के लिए खेली थीं। हालांकि, वे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जल्दी आउट हो गई थीं, जिसे भारत हार गया था।
ये है Women's T20 World Cup 2023 टीम ऑफ द टूर्नामेंट
ताजमिन ब्रिट्स, एलिसा हीली (विकेटकीपर), लॉरा वोलवार्ट, नैट स्कीवर ब्रंट (कप्तान), एश गार्डनर, ऋचा घोष, सोफी एकलेस्टोन, करिश्मा रैमहार्क, डार्सी ब्राउन, शबनिम इस्माइल और मेगन सुट