IND vs NZ 3rd ODI Christchurch Weather Report Rain Prediction Hagley Oval India vs New Zealand IND vs NZ: तीसरे वनडे में भी बारिश बनेगी विलेन! क्या 1 मैच खेलकर भारत को गंवानी पड़ेगी सीरीज , Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ 3rd ODI Christchurch Weather Report Rain Prediction Hagley Oval India vs New Zealand

IND vs NZ: तीसरे वनडे में भी बारिश बनेगी विलेन! क्या 1 मैच खेलकर भारत को गंवानी पड़ेगी सीरीज

Christchurch Weather Report: खराब मौसाम की वजह से हैमिल्टन की तरह क्राइस्टचर्च का मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है, अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया को 1 मैच खेलकर यह सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ेगी।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 29 Nov 2022 10:45 PM
share Share
Follow Us on
IND vs NZ: तीसरे वनडे में भी बारिश बनेगी विलेन! क्या 1 मैच खेलकर भारत को गंवानी पड़ेगी सीरीज

IND vs NZ 3rd ODI Christchurch Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच क्राइस्टचर्च में बुधवार 30 नवंबर को खेला जाना है। न्यूजीलैंड के खराब मौसम को देखते हुए फैंस के मन में इस मैच से पहले एक ही सवाल है कि क्या बारिश एक बार फिर विलेन बनेगी? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो इसका जवाब हां है। खराब मौसाम की वजह से हैमिल्टन की तरह क्राइस्टचर्च का मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है, अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया को 1 मैच खेलकर यह सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ेगी।

IND A vs BAN A: बांग्लादेश ए ने पहले दिन टेके घुटने, भारत ए के इन खिलाड़ियों ने लूटी महफिल

तीन मैच की इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया था जहां 300 से अधिक रन बनाने के बावजूद भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरा वनडे हैमिल्टन में खेला गया जहां बारिश ने मजा किरकिरा किया। दूसरे वनडे में भारत ने सिर्फ 12.5 ओवर बल्लेबाजी की।

बारिश की वजह से हैमिल्टन वनडे धुलने के बाद भारतीय टीम की नजरें क्राइस्टचर्च में बराबरी करने पर है। दरअसल, अब टीम इंडिया सीरीज जीत तो नहीं सकती, मगर आखिरी वनडे में जीत हासिल कर जरूर सीरीज में बराबरी कर सकती है।

बात क्राइस्टचर्च के मौसम की करें Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार दिन में बारिश की संभावनाएं 70 प्रतिशत बताई जा रही है, वहीं रात होते होते यह संभावनाएं 70 से 74 प्रतिशत पहुंच रही है। ऐसे में पूरा मैच होने की संभावनाएं काफी कम है। बता दें, लोकल समय के अनुसार यह मैच दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। दिन में बारिश की संभावनाएं 63 प्रतिशत है।