ipl 2020 srh vs rr sunrisers hyderabad rajasthan royals rahul tewatia reveals strategy against sunrisers hyderabad with teammates riyal parag SRH vs RR: राहुल तेवतिया ने बताया, 5 विकेट गिरने के बाद रियान पराग संग क्या प्लान बनाया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl 2020 srh vs rr sunrisers hyderabad rajasthan royals rahul tewatia reveals strategy against sunrisers hyderabad with teammates riyal parag

SRH vs RR: राहुल तेवतिया ने बताया, 5 विकेट गिरने के बाद रियान पराग संग क्या प्लान बनाया

यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में रविवार (11 अक्टूबर) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals, RR) ने जबर्दस्त वापसी करते हुए सनराइजर्स...

Mohan Kumar एजेंसी, नई दिल्लीMon, 12 Oct 2020 03:17 PM
share Share
Follow Us on
SRH vs RR: राहुल तेवतिया ने बताया, 5 विकेट गिरने के बाद रियान पराग संग क्या प्लान बनाया

यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में रविवार (11 अक्टूबर) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals, RR) ने जबर्दस्त वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad, SRH) के जबड़े से जीत छीनी। टीम की इस जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) और रियान पराग (Riyan Parag), जिन्होंने मिलकर छठे विकेट के लिए 85 रनों की अटूट साझेदारी निभाई और टीम को आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दिलाई। तेवतिया ने मैच के बताया कि आखिर किस प्लान के साथ उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया।

राहुल तेवतिया का हमेशा से मानना था कि लक्ष्य का पीछा करते हुए कड़े मुकाबलों में वह अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने दूसरी बार ऐसा किया। तेवतिया ने 28 गेंद में नाबाद 45 रन की पारी खेली जिससे रॉयल्स ने सनराइजर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा। तेवतिया ने इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर रॉयल्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

तेवतिया ने मैच के बाद कहा कि विकेट गिर रहे थे इसलिए मैं एक छोर पर टिके रहना चाहता था और ढीली गेंद का इंतजार कर रहा था जिन पर बाउंड्री जड़ सकूं। मुझे पता था कि अगर मैं अपने ऊपर भरोसा रखूं और मैच को अंत तक ले जा सकूं तो अपनी टीम को जीत दिला सकता हूं। मैन ऑफ द मैच चुने गए तेवतिया ने कह कि मैंने रियान (पराग) से कहा कि विकेट धीमा खेल रहा है और हम मैच को जितना आगे लेकर जाएंगे हमारे लिए उतना बेहतर रहेगा, अगर हमें अंतिम चार ओवर में 50 रन भी बनाने होंगे तो भी हमारे पास मौका रहेगा।

रियान 42 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच के दौरान उनसे बातचीत के बारे में पूछने पर तेवतिया ने कहा कि रियान ने मुझसे पूछा कि क्या करना है। मैंने उसे कहा कि अच्छी गेंद को सम्मान देना है और एक रन लेते हैं और मैं जिम्मा संभालूंगा। उन्होंने कहा कि राशिद के खिलाफ मैंने रिवर्स स्वीप खेलने के मौके को भांपा और इसका फायदा उठाया। सनराइजर्स के गेंदबाज खलील अहमद के साथ हुई घटना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कोई बड़ी बात नहीं, हम मौके की गहमागहमी में बह गए थे। रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने तेवतिया और पराग की जमकर तारीफ की।

ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह आसान विकेट था और स्क्वायर बाउंड्री काफी बड़ी थी। पराग ने शानदार धैर्य दिखाया। गर्व है कि उसने टीम में वापसी की और तुरंत रन बनाए। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया। वॉर्नर ने कहा कि हम अपनी योजनाओं को सही तरह से लागू नहीं कर सके और संभवत: हमने गलत समय पर गलत गेंदें फेंकी। उन्होंने कहा कि हमारे लिए इस मैच में काफी सकारात्मक पक्ष रहे और हम अगले मैच में इनसे सीखे सबक का इस्तेमाल करेंगे। लगातार इस्तेमाल से विकेट धीमे हो रहे हैं और हमें योजना बनानी होगी कि पहले छह ओवर और बीच के ओवरों में कैसे बल्लेबाजी करनी है और फिर अपनी गेंदबाजी का आकलन करना है।