pace bowler Deepak Chahar on saliva ban says Do not think it will impact fast bowlers much लार के इस्तेमाल पर बैन से तेज गेंदबाज दीपक चाहर को नहीं है कोई दिक्कत, जानें कारण, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pace bowler Deepak Chahar on saliva ban says Do not think it will impact fast bowlers much

लार के इस्तेमाल पर बैन से तेज गेंदबाज दीपक चाहर को नहीं है कोई दिक्कत, जानें कारण

आईसीसी ने मंगलवार को क्रिकेट समिति की सिफारिशों को मानते हुए कोविड-19 के बाद शुरू होने वाले क्रिकेट को लेकर कुछ अंतरिम बदलाव किए हैं जिसमें गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया।...

Mohan Kumar एजेंसी, मुंबईWed, 10 June 2020 06:42 PM
share Share
Follow Us on
लार के इस्तेमाल पर बैन से तेज गेंदबाज दीपक चाहर को नहीं है कोई दिक्कत, जानें कारण

आईसीसी ने मंगलवार को क्रिकेट समिति की सिफारिशों को मानते हुए कोविड-19 के बाद शुरू होने वाले क्रिकेट को लेकर कुछ अंतरिम बदलाव किए हैं जिसमें गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया। प्रतिबंध का बार-बार उल्लंघन करने पर टीम को पांच रनों की पेनाल्टी देने का भी प्रावधान है, लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज खिलाड़ी दीपक चाहर ने कहा कि सीमित ओवरों में गेंद को चमकाना ज्यादा बड़ा मुद्दा नहीं रहेगा। 

दीपक ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसका हमारे ऊपर कोई ज्यादा असर पड़ेगा, क्योंकि सफेद गेंद सिर्फ दो ओवर की स्विंग होती है। अगर हम टी-20 फॉर्मेट की बात करें तो विकेट सिर्फ दो-तीन ओवरों के लिए अच्छी रहती है और गेंद तीन ओवरों तक ही स्विंग होती है इसलिए गेंद को चमकाने की जरूरत खत्म हो जाती है। कोविड-19 के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें अगले महीने से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेंगी। इस सीरीज में नए नियम लागू होंगे। 

सलाइवा बैन करने के अलावा आईसीसी ने कोविड-19 सब्स्टीट्यूट को भी मंजूरी दे दी है और साथ ही कहा है कि मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे और तटस्थ अंपायरों के स्थान पर घरेलू अंपायर ही मैचों में अंपायरिंग करेंगे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |