क्या इस IPL में CSK के लिए कम मैच खेलेंगे दीपक चाहर? जानिए उनका जवाब
टीम इंडिया तेज गेंदबाज दीपक चाहर इन दिनों इंजरी के चलते क्रिकेट मैदान से दूर हैं। चाहर इस साल अप्रैल तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। दीपक को लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है और वो 10...

टीम इंडिया तेज गेंदबाज दीपक चाहर इन दिनों इंजरी के चलते क्रिकेट मैदान से दूर हैं। चाहर इस साल अप्रैल तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं। दीपक को लोअर बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है और वो 10 जनवरी को नेशनल क्रिकेट अकैडमी के लिए रवाना होंगे, जहां वो अपने रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम शुरू करेंगे। ऐसी उम्मीद है कि दीपक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और मैदान पर वापसी कर लेंगे। एक इंटरव्यू में दीपक ने अपनी इस इंजरी और आईपीएल खेलने को लेकर खुलकर बात की है।
टेलिग्राफ को दिए इंटरव्यू में दीपक ने कहा कि वो दो साल से लगातार काफी क्रिकेट खेल रहे हैं और जिसके चलते उन्हें ये इंजरी हुई। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि आगे से वो अपने खेलने के शेड्यूल को लेकर थोड़ा सतर्क रहेंगे। इस दौरान जब दीपक चाहर से पूछा गया कि क्या वो इसके चलते आईपीएल के भी कम मैच खेलेंगे, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा, 'नहीं, क्योंकि मैच फिटनेस भी काफी जरूरी है। अगर आप अच्छी तरह रेस्ट करते हैं तो अपने समय का अच्छी तरह उपयोग कर सकते हैं, और फिर आईपीएल बहुत अच्छा प्लैटफॉर्म है अपनी रिदम वापस हासिल करने के लिए। दो महीने में आपको आईपीएल में 14 मैच खेलने होते हैं, जो ज्यादा नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'दिक्कद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के साथ शुरू हुई, जहां हमने सात दिन के अंदर तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इसके बाद मैंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलना शुरू किया, जहां मैचों के बीच में काफी कम ब्रेक था। तो अगर मुझे 12 दिन के अंदर 8-9 मैच खेलने पड़ते हैं तो ये काफी मुश्किल हो जाता है। ये परिस्थिति आपके लिए काफी खतरनाक होती है क्योंकि आप लगातार खेल रहे हो।' उन्होंने इसके अलावा कहा, 'रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के शेड्यूल कई बार ऐसे होते हैं कि आपको बैक टू बैक मैच खेलने होते हैं। मैंने विजय हजारे ट्रॉफी में इस सीजन में पांच दिन के अंदर चार मैच खेले थे और ऐसी परिस्थिति में आपको इंजरी हो जाती है।'