Sunil Gavaskar disagrees with Gautam Gambhir He wants Rohit Sharma to bat longer not 8 to 10 over गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की अटैकिंग अप्रोच को किया डिफेंड, लेकिन सुनील गावस्कर हैं इस सोच से खफा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil Gavaskar disagrees with Gautam Gambhir He wants Rohit Sharma to bat longer not 8 to 10 over

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की अटैकिंग अप्रोच को किया डिफेंड, लेकिन सुनील गावस्कर हैं इस सोच से खफा

  • गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की अटैकिंग अप्रोच को वनडे क्रिकेट में डिफेंड किया, लेकिन सुनील गावस्कर इससे नाराज दिखे। उन्होंने कहा है कि आपको 7-8 ओवर की बजाय 25-30 ओवर खेलने के बारे में सोचना चाहिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 March 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on
गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की अटैकिंग अप्रोच को किया डिफेंड, लेकिन सुनील गावस्कर हैं इस सोच से खफा

महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से अनुरोध किया है कि पावरप्ले में उनको अल्ट्रा अटैकिंग अप्रोच से पीछे हटकर लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के बारे में सोचना चाहिए। गावस्कर का ये कमेंट उस समय आया है, जब गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के इंटेंट को डिफेंड किया था और कहा था हम औसत या रन नहीं देखते, बल्कि इंटेंट देखते हैं। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में है और हर किसी को उम्मीद होगी कि रोहित शर्मा एक बड़ी पारी खेलें।

गौतम गंभीर ने सेमीफाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ड्रेसिंग रूम रोहित शर्मा को आंकड़ों के आधार पर नहीं, बल्कि टॉप पर अपनी धमाकेदार शुरुआत से पैदा होने वाले इम्पैक्ट के आधार पर आंकता है। हालांकि, इंडिया टुडे से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने सुझाव दिया कि रोहित को अपने दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करना चाहिए, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय कप्तान के पास अकेले ही मैच को प्रभावित करने की क्षमता है। वह वनडे में 20-25 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो अकेले मैच पलट सकते हैं।

ये भी पढ़ें:क्या इंडिया vs पाकिस्तान सीरीज संभव है? लाहौर में BCCI अधिकारी ने दिया ये जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैचों में 104 रन 100 के आसपास के स्ट्राइक रेट से बनाने वाले रोहित शर्मा का हाईएस्ट स्कोर इस टूर्नामेंट में 41 रन है। एकमात्र मुकाबला फाइनल बाकी है। हालांकि, एक बात जरूर है कि वे जिस मैच में तेज शुरुआत देते हैं, उसका फायदा मिडिल ऑर्डर उठाता है। भारतीय टीम को रोहित शर्मा की अल्ट्रा अग्रेसिव अप्रोच का फायदा भी वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिला। एक में भारत फाइनल हारा और एक टूर्नामेंट में भारत को जीत मिली। ये लगातार तीसरा टूर्नामेंट है, जहां वे अटैकिंग क्रिकेट खेल रहे हैं।

बुधवार को सुनील गावस्कर ने कहा, "पिछले दो सालों से वह इसी दृष्टिकोण को अपना रहे हैं। इसकी शुरुआत भारत में विश्व कप के दौरान हुई थी और वह इसी फॉर्मूले पर टिके हुए हैं। उन्हें कुछ सफलता मिली है, हालांकि शायद उतनी नहीं जितनी उनकी प्रतिभा को मिलनी चाहिए। वह एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिनके पास ऐसे शॉट हैं जो खेल में बहुत कम लोगों के पास हैं।"

ये भी पढ़ें:मिलर ने ठोका चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे तेज शतक, तोड़ डाला सहवाग का रिकॉर्ड

उन्होंने आगे कहा, "इसे दर्शकों को खुश करने के दृष्टिकोण से देखिए। मैं टीम के दृष्टिकोण से नहीं बोल रहा हूं - अगर वह 25 ओवर भी बल्लेबाजी करते हैं, तो भारत 180-200 के आसपास होगा। कल्पना करें कि अगर उन्होंने तब तक बल्लेबाजी की और केवल दो विकेट खोए हैं; जरा सोचें कि वे क्या कर सकते हैं - वे 350 या उससे अधिक तक पहुंच सकते हैं।"

गावस्कर ने रोहित को लेकर कहा, "उन्हें इस बारे में भी सोचना चाहिए। आक्रामक होकर खेलना एक बात है, लेकिन 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए कहीं न कहीं थोड़ा विवेक होना चाहिए। अगर वह ऐसा करते हैं, तो वह विपक्षी टीम से खेल छीन लेंगे। इस तरह का प्रभाव मैच जीतने वाला होता है। मुझे लगता है, एक बल्लेबाज के तौर पर, क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश हैं? आपको नहीं होना चाहिए! इसलिए मैं उनसे यही कहूंगा: अगर आप सिर्फ सात, आठ या नौ ओवर के बजाय 25 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो टीम पर आपका प्रभाव और भी ज्यादा होगा।"