Sunil gavaskar says team india prefer to play against australia in semi final because starc cummins and hazlewood is not चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में किससे भिड़ना पसंद करेगी भारतीय टीम, सुनील गावस्कर ने बताया नाम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sunil gavaskar says team india prefer to play against australia in semi final because starc cummins and hazlewood is not

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में किससे भिड़ना पसंद करेगी भारतीय टीम, सुनील गावस्कर ने बताया नाम

  • सुनील गावस्कर का मानना है भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद करेगी, क्योंकि उनके पास अनुभवी तेज गेंदबाजों की कमी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में किससे भिड़ना पसंद करेगी भारतीय टीम, सुनील गावस्कर ने बताया नाम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चार सेमीफाइलिस्ट कंफर्म हो गए हैं। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका, जबकि ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने अंतिम-4 में जगह बनाई। हालांकि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी, इसका फैसला होना बाकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा, जिसके बाद सेमीफाइनल के शेड्यूल पता चल पाएगा। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत किस टीम से भिड़ना ज्यादा पसंद करेगी।

सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की बजाय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद करेगा। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को अपने पहले मैच में 6 विकेट से, जबकि पाकिस्तान को दूसरे मैच में 6 विकेट से मात दी थी। लगातार दो मैच जीतकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी।

ये भी पढ़ें:2018 में एमएस धोनी हो गए थे गुस्सा; कोच होने के बाद भी माइकल हसी को पड़ी थी डांट

सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल में भिड़ने के पीछे की वजह भी बताई है। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास कम अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद हैं। सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे से कहा, ''दोनों टीमें बहुत मजबूत हैं, कोई गलती न करें। भारत ऐसी कोई टीम नहीं कहेगा, क्योंकि अब उन्हें पता है कि वे नॉकआउट चरण में आ गए हैं। अब करो या मरो जैसी स्थिति है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि वे कोई टीम चुनना पसंद करेंगे। शायद ऑस्ट्रेलिया, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं और साउथ अफ्रीका से बेहतर उन्हें जानते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना मुख्य गेंदबाजों के है। स्टार्क, कमिंस हेजलवुड नहीं है, इसलिए वे उनके खिलाफ खेलना चाहेंगे।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |