2018 में एमएस धोनी हो गए थे गुस्सा; कोच होने के बाद भी माइकल हसी को पड़ी थी डांट
- माइकल हसी ने आईपीएल 2018 से जुड़ा एक किस्सा बताया है, जिसमें एमएस धोनी उन पर गुस्सा हो गए थे। हसी ने कहा कि धोनी आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में आए और अपनी नाराजगी जाहिर की।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने हाल ही में खुलासा किया कि आईपीएल 2018 में आउट होने के बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी उन पर गुस्सा हुए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 6 सीजन खेलने के बाद 2018 में माइकल हसी को 2018 सीजन के लिए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। हाल ही में उन्होंने उस घटना का जिक्र किया, जिसमें राशिद खान द्वारा आउट किए जाने के बाद एमएस धोनी उन पर काफी गुस्सा हो गए थे।
माइकल हसी ने बताया कि उन्हें आईपीएल 2018 के प्लेऑफ गेम से पहले राशिद खान की स्प्लिट-स्क्रीन तस्वीरें मिलीं। हसी ने बताया कि वह दुविधा में थे इन इनपुट को टीम के साथ शेयर किया जाए या नहीं। माइकल हसी ने बताया, ''बड़े मुकाबले से पहले वाली रात, विश्लेषक (एनालिस्ट) ने मुझे राशिद खान की यह स्प्लिट स्क्रीन भेजी है। इसमें बताया गया था कि जब वह गुगली डालते हैं तो अपने उंगुलियों को साथ में ले जाते हैं और जब वह लेग स्पिन डालते हैं तो उंगुलियां अलग होती हैं। अरे ये तो अच्छा है। लेकिन यह खेल से पहले की रात है, इसलिए मैं सोच रहा हूं कि क्या मुझे इसे बल्लेबाजों को भेजना चाहिए या नहीं? मैं इसे एक घंटे तक देखता रहा क्योंकि आप खेल से पहले की रात लोगों के दिमाग में बहुत ज्यादा चीजें नहीं डालना चाहते।"
उन्होंने आगे कहा, ''अगले दिन हमारे चार विकेट जल्दी गिर गए थे और धोनी-फाफ क्रीज पर मौजूद थे। राशिद खान ने पहली गेंद गुगली डाली। धोनी ने स्पिन के खिलाफ जाकर कवर ड्राइव खेला और क्लीन बोल्ड हो गए। आपको समझना होगा कि ये आदमी मेगा स्टार है। मतलब भगवान से भी बड़ा। वह आए और मेरी आंखों में देखा और कहा, ''मैं ... अपने तरीके से बैटिंग करूंगा।'' धन्यवाद' और बगल में आकर बैठ गए। अरे, कोचिंग करियर हो गया। मैं पूरे मैच के दौरान बैठा रहा।''